रायपुर : मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में इस साल तय सीमा से पहले ही मानसून ने प्रवेश किया था. इससे अधिकांश इलाकों के जलाशय भर गए हैं. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है. राजधानी रायपुर में सोमवार देर शाम तक झमाझम बारिश हुई है, इसके बाद सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 और 48 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना
राजधानी में लगातार बारिश हो रही थी, जिसके बाद धूप निकलने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था. रविवार और सोमवार हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है. आज भी सुबह से सावन की रिमझिम फुहार देखने को मिल रही है.
बस्तर में भारी बारिश की संभावना
मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, आजमगढ़, जमुई, दुमका, कनिंग और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी बिहार और उसके आस-पास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. प्रदेश के मध्य भाग में भारी वर्षा होने के साथ ही बस्तर संभाग और उससे लगे हुए जिले में भारी बारिश होने की संभावना ज्यादा है. मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है. गरियाबंद और सूरजपुर में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से इस साल किसानों के चेहरे खिले हुए है तो वही जलाशयों के ओवरफ्लो की संभावना को देखते हुए इरिगेशन विभाग अलर्ट पर है.