ETV Bharat / city

मंगलवार को कर लें ये काम तो हो बन जाएंगे बिगड़े काम - मंगलवार को हनुमानजी की पूजा लाभदायी

हनुमानजी मंगल के देवता माने जाते हैं. इसलिए यदि मंगलवार को कोई हनुमान की श्रद्धापूर्वक भक्ति करे तो उसके सभी दु:ख दूर हो जाते (Mangalwar Ke Upay ) हैं. मंगलवार आपके जीवन में खुशियां ला सकता है.

Worship of Hanumanji on Tuesday is beneficial
मंगलवार को कर लें ये काम तो हो बन जाएंगे बिगड़े काम
author img

By

Published : May 24, 2022, 5:59 AM IST

Updated : May 24, 2022, 7:13 AM IST

रायपुर : हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक वार किसी देवी-देवता को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि उस दिन यदि संबंधित देवी-देवता का विधि-विधान से पूजन किया जाए तो जिंदगी में आने वाले सभी दुखों का नाश होता है. आज मंगलवार है और आज ​के दिन संकटमोचन पवनपुत्र हनुमान जी का पूजन किया जाता है. यह दिन हनुमानजी को समर्पित है. ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को हनुमान अपने भक्तों के सभी कष्टों का नाश करते हैं.

कौन से दोष होंगे दूर : कुंडली में मंगलदोष होने पर भी मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने चाहिए. ऐसा करने से जातक के जीवन में मंगल होता है. यदि आप किसी प्रकार की परेशानियों से जूझ रहे हैं या आपके घर में नकारात्मकता वास कर रही है. तो मंगलवार के दिन किया गया एक उपाय ((Mangalwar Ke Upay) ) इससे छुटकारा दिला सकता है.

मंगलवार के दिन कौन से उपाय : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन मसूर की दाल खाना अच्छा माना जाता (food on tuesday) है. मान्यता है कि इसका संबंध मंगल से होता है और मंगल के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए मसूर की दाल का दान भी काफी लाभकारी होता है. ध्यान रखें कि यदि आप अशुभ प्रभावों से बचना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन उड़द की दाल का गलती से भी सेवन न करें. उड़द की दाल का संबंध शनि से माना गया है और इस दिन उड़द की दाल का सेवन करने से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है.

कौन सा पाठ है लाभकारी : मंगलवार के दिन यदि आप बजरंगबाण का पाठ करते (Worship of Hanumanji on Tuesday is beneficial) हैं तो आपके जीवन से सभी शत्रुओं को नाश होता है. यह पाठ 21 दिन तक एक निश्चित स्थान पर बैठकर किया जाता है.यदि कोई व्यक्ति शारीरिक तौर पर पीड़ित है तो उसे मंगलवार के दिन एक पात्र में जल भरकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने रखना चाहिए. साथ ही हनुमान बाहुक का 21 या 26 दिनों तक पाठ करना चाहिए. पाठ पूरा होने के बाद उस जल को ग्रहण करें और वहां दूसरा जल रख दें.अगर आपको भूत-प्रेत या अंधेरे से डर लगता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और ‘ॐ हं हनुमंते नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें.

रायपुर : हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक वार किसी देवी-देवता को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि उस दिन यदि संबंधित देवी-देवता का विधि-विधान से पूजन किया जाए तो जिंदगी में आने वाले सभी दुखों का नाश होता है. आज मंगलवार है और आज ​के दिन संकटमोचन पवनपुत्र हनुमान जी का पूजन किया जाता है. यह दिन हनुमानजी को समर्पित है. ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को हनुमान अपने भक्तों के सभी कष्टों का नाश करते हैं.

कौन से दोष होंगे दूर : कुंडली में मंगलदोष होने पर भी मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने चाहिए. ऐसा करने से जातक के जीवन में मंगल होता है. यदि आप किसी प्रकार की परेशानियों से जूझ रहे हैं या आपके घर में नकारात्मकता वास कर रही है. तो मंगलवार के दिन किया गया एक उपाय ((Mangalwar Ke Upay) ) इससे छुटकारा दिला सकता है.

मंगलवार के दिन कौन से उपाय : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन मसूर की दाल खाना अच्छा माना जाता (food on tuesday) है. मान्यता है कि इसका संबंध मंगल से होता है और मंगल के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए मसूर की दाल का दान भी काफी लाभकारी होता है. ध्यान रखें कि यदि आप अशुभ प्रभावों से बचना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन उड़द की दाल का गलती से भी सेवन न करें. उड़द की दाल का संबंध शनि से माना गया है और इस दिन उड़द की दाल का सेवन करने से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है.

कौन सा पाठ है लाभकारी : मंगलवार के दिन यदि आप बजरंगबाण का पाठ करते (Worship of Hanumanji on Tuesday is beneficial) हैं तो आपके जीवन से सभी शत्रुओं को नाश होता है. यह पाठ 21 दिन तक एक निश्चित स्थान पर बैठकर किया जाता है.यदि कोई व्यक्ति शारीरिक तौर पर पीड़ित है तो उसे मंगलवार के दिन एक पात्र में जल भरकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने रखना चाहिए. साथ ही हनुमान बाहुक का 21 या 26 दिनों तक पाठ करना चाहिए. पाठ पूरा होने के बाद उस जल को ग्रहण करें और वहां दूसरा जल रख दें.अगर आपको भूत-प्रेत या अंधेरे से डर लगता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और ‘ॐ हं हनुमंते नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें.

Last Updated : May 24, 2022, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.