ETV Bharat / city

ऊनी कपड़े के कारोबारियों को ठंड का इंतजार, मार्केट में सन्नाटा, रौनक हुई गायब

राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में नवंबर महीने में दीपावली के बाद हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत (cold start) हो चुकी है लेकिन प्रदेश का मौसम पिछले 5 दिनों से बदला हुआ है. एक तरह से ठंड गायब हो चुकी है. इसकी वजह से ऊनी कपड़ों के बाजार (woolen clothing market) से मानों रौनक ही खो चुकी है.

Woolen clothing market down
ऊनी कपड़ों के बाजार में गिरावट
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 7:38 PM IST

रायपुरः राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में नवंबर महीने में दीपावली के बाद हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है लेकिन प्रदेश का मौसम पिछले 5 दिनों से बदला हुआ है. एक तरह से ठंड गायब (cold disappear) हो चुकी है और लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. राजधानी में ऊनी कपड़ों का बाजार (woolen market) भी सज गया है. गर्मी पड़ने की वजह से इन बाजारों से रौनक गायब है. दुकानदारों को ठंड का इंतजार है. कब ठंड शुरू हो और ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ से रौनक लौटे.

ऊनी कपड़ों के बाजार में गिरावट
राजधानी रायपुर के अलग-अलग इलाकों में ऊनी कपड़े का बाजार सज चुका है. जिस तरह की ग्राहकी और रौनक का इंतजार वूलेन कपड़े के दुकानदारों (Woolen Clothing Dealers) को है, वैसी ग्राहकी और रौनक इन दुकानों में फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है. गिने-चुने ग्राहक ही इन दुकानों में वूलेन कपड़े की खरीदी करने आ रहे हैं. ग्राहकी को लेकर दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी साफ देखी जा सकती है.

पत्नी और मीडियाकर्मियों की अपील के बाद बीजापुर में नक्सलियों ने सब इंजीनियर को रिहा किया

तीन-चार दिनों में हो सकता है तापमान के रूख में बदलाव

मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके वैश्य ने बताया कि दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम के बनने की वजह से न्यूनतम तापमान बढ़ गया है. जिसके कारण फिर एक बार हल्की गर्मी महसूस हो रही है. आने वाले तीन-चार दिनों तक फिलहाल मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि तीन-चार दिनों के बाद मौसम खुलते ही फिर एक बार न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और ठंड भी बढ़नी शुरू हो जाएगी.


मंगलवार को कुछ बड़े जिलों में मौसम का तापमान

रायपुर का अधिकतम तापमान 30.5 तथा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.7 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री दर्ज किया गया.

रायपुरः राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में नवंबर महीने में दीपावली के बाद हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है लेकिन प्रदेश का मौसम पिछले 5 दिनों से बदला हुआ है. एक तरह से ठंड गायब (cold disappear) हो चुकी है और लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. राजधानी में ऊनी कपड़ों का बाजार (woolen market) भी सज गया है. गर्मी पड़ने की वजह से इन बाजारों से रौनक गायब है. दुकानदारों को ठंड का इंतजार है. कब ठंड शुरू हो और ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ से रौनक लौटे.

ऊनी कपड़ों के बाजार में गिरावट
राजधानी रायपुर के अलग-अलग इलाकों में ऊनी कपड़े का बाजार सज चुका है. जिस तरह की ग्राहकी और रौनक का इंतजार वूलेन कपड़े के दुकानदारों (Woolen Clothing Dealers) को है, वैसी ग्राहकी और रौनक इन दुकानों में फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है. गिने-चुने ग्राहक ही इन दुकानों में वूलेन कपड़े की खरीदी करने आ रहे हैं. ग्राहकी को लेकर दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी साफ देखी जा सकती है.

पत्नी और मीडियाकर्मियों की अपील के बाद बीजापुर में नक्सलियों ने सब इंजीनियर को रिहा किया

तीन-चार दिनों में हो सकता है तापमान के रूख में बदलाव

मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके वैश्य ने बताया कि दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम के बनने की वजह से न्यूनतम तापमान बढ़ गया है. जिसके कारण फिर एक बार हल्की गर्मी महसूस हो रही है. आने वाले तीन-चार दिनों तक फिलहाल मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि तीन-चार दिनों के बाद मौसम खुलते ही फिर एक बार न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और ठंड भी बढ़नी शुरू हो जाएगी.


मंगलवार को कुछ बड़े जिलों में मौसम का तापमान

रायपुर का अधिकतम तापमान 30.5 तथा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.7 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Nov 17, 2021, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.