रायपुर: राजधानी में लगातार अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है. अपराध जिले में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन चाकूबाजी, लूट और हत्या की खबर सामने आ रही है. इस बीच मंदिर हसौद के पास पुलिस को एक युवती की लाश मिली है. पुलिस ने बताया कि शव पर धारदार हथियार से वार किया गया है. अब तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है.
पढ़ें- नाबालिग से प्रेम संबंध पड़ा युवक को भारी, आरोपी ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज के नीचे अज्ञात युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. शव पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं, जिससे उसका चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. युवती के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान है. पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र 30 से 35 साल के बीच है. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई है.