रायपुर:स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर नगर निगम को नंबर वन बनाने के लिए लगातार नगर निगम प्रयास कर रहा है. शहर में गंदगी फैलाने और कूड़े-कचरे को सार्वजनिक रूप से फेंकने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. रायपुर महापौर ने शहर में संचालित सभी शराब दुकान और चखना सेंटरों को हिदायत दी थी कि साफ-सफाई का ध्यान दें और डिस्पोजल प्रतिबंधित (Action of Raipur Municipal Corporation) करें.
कहां लगाया जुर्माना : शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन के सामने संचालित अंग्रेजी शराब दुकान पर महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम की टीम के साथ रेड (Raipur station liquor shop fined) की. डिस्पोजल और गंदगी पाए जाने पर शराब दुकान पर 25000 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई है. शराब दुकान से लगे चखना दुकानों पर 10000 का जुर्माना लगाया गया (who spread dirt in Raipur got such punishment) है.
क्यों की गई कार्रवाई : महापौर ने बताया ''रायपुर शहर को नंबर वन पर लाने के लिए नगर निगम पूरा जोर लगा रहा है लेकिन लोग लापरवाही कर रहे हैं. खुले में कचरा फेंका जा रहा है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.''
ये भी पढ़ें- स्वच्छता पखवाड़े के तहत यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया
क्या होगी कार्रवाई : रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि ''रायपुर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी (Efforts to make Raipur clean) है. सभी को इसमें योगदान देना आवश्यक है. जो दुकानदार बाजार में खुलेआम कचरा फेंकेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. खास तौर पर शराब दुकान और उसके आसपास लगे चखना सेंटर ज्यादा कचरा फैला रहे हैं. उन्हें भी चेतावनी दी गई है कि वह अपने आसपास साफ-सफाई रखें अन्यथा नगर निगम जुर्माने की कार्रवाई करेगा.''