ETV Bharat / city

जानिए कौन है अर्पिता मुखर्जी जिसके घर से मिले 20 करोड़ रुपये कैश - पश्चिम बंगाल कथित शिक्षक भर्ती घोटाला

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये कैश मिलने के बाद अर्पिता सोशल मीडिया सनसनी बन गई है. सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा है कि "तस्वीर अभी बाकी है".

who is arpita mukherjee
कौन है अर्पिता मुखर्जी
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Jul 23, 2022, 10:32 AM IST

रायपुर\हैदराबाद: पश्चिम बंगाल कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के सहयोगी के रूप में जानी जाने वाली अर्पिता मुखर्जी के घर से ₹2000 और ₹500 के 20 करोड़ रुपये के नोट बरामद किए गए. जिसके बाद भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ पार्थ और अर्पिता मुखर्जी की कथित तस्वीरें पोस्ट कीं. जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ 'एसोसिएशन द्वारा दोषी' होने का आरोप लगाया गया है. (arpita mukherjee West Bengal minister Partha Chatterjee aide )

  • “Guilty by Association” - A legal phenomenon used to describe when an individual is guilty of committing a crime through knowing someone else.

    Just saying.

    Yeh toh bas trailer hai, picture abhi baki hai... pic.twitter.com/4fM9gbLWrq

    — Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कथित शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुवेंदु अधिकारी का ट्वीट: सुवेंदु अधिकारी ने 2019 की दुर्गा पूजा की एक तस्वीर अपने ट्विवटर एकाउंट में पोस्ट की है. इस तस्वीर में ममता बनर्जी, मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी एक साथ है. अधिकारी ने ट्वीट में लिखा है कि "ये तो बस ट्रेलर है, तस्वीर अभी बाकी है".

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : ईडी की कई जगहों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी बरामद

अर्पिता मुखर्जी का तृणमूल से क्या संबंध है?: (West Bengal teacher recruitment scam)

  1. ईडी ने अर्पिता मुखर्जी को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी बताया है.
  2. ये बात भी सामने आई है कि अर्पिता मुखर्जी दक्षिण कोलकाता की एक प्रसिद्ध दुर्गा पूजा से जुड़ी थीं, जिसका संबंध पार्थ चटर्जी से भी है. माना जाता है कि अर्पिता मुखर्जी को उस दुर्गा पूजा समिति के विज्ञापनों में दिखाया गया था.

रायपुर\हैदराबाद: पश्चिम बंगाल कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के सहयोगी के रूप में जानी जाने वाली अर्पिता मुखर्जी के घर से ₹2000 और ₹500 के 20 करोड़ रुपये के नोट बरामद किए गए. जिसके बाद भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ पार्थ और अर्पिता मुखर्जी की कथित तस्वीरें पोस्ट कीं. जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ 'एसोसिएशन द्वारा दोषी' होने का आरोप लगाया गया है. (arpita mukherjee West Bengal minister Partha Chatterjee aide )

  • “Guilty by Association” - A legal phenomenon used to describe when an individual is guilty of committing a crime through knowing someone else.

    Just saying.

    Yeh toh bas trailer hai, picture abhi baki hai... pic.twitter.com/4fM9gbLWrq

    — Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कथित शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुवेंदु अधिकारी का ट्वीट: सुवेंदु अधिकारी ने 2019 की दुर्गा पूजा की एक तस्वीर अपने ट्विवटर एकाउंट में पोस्ट की है. इस तस्वीर में ममता बनर्जी, मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी एक साथ है. अधिकारी ने ट्वीट में लिखा है कि "ये तो बस ट्रेलर है, तस्वीर अभी बाकी है".

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : ईडी की कई जगहों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी बरामद

अर्पिता मुखर्जी का तृणमूल से क्या संबंध है?: (West Bengal teacher recruitment scam)

  1. ईडी ने अर्पिता मुखर्जी को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी बताया है.
  2. ये बात भी सामने आई है कि अर्पिता मुखर्जी दक्षिण कोलकाता की एक प्रसिद्ध दुर्गा पूजा से जुड़ी थीं, जिसका संबंध पार्थ चटर्जी से भी है. माना जाता है कि अर्पिता मुखर्जी को उस दुर्गा पूजा समिति के विज्ञापनों में दिखाया गया था.
Last Updated : Jul 23, 2022, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.