ETV Bharat / city

Fathers Day 2022 : फादर्स डे पर इन तोहफों से जीतें पिता का दिल - Fathers Day special gift

19 जून को फादर्स डे आने वाला है. ये दिन हर पिता के लिए खास होता है. लेकिन उतना ही खास पिता के बच्चों के लिए भी है. वैसे तो हर बाप अपनी संतानों को जान से बढ़कर चाहता है. लेकिन कुछ ऐसे मौके होते हैं जब संतानें अपने पिता को स्पेशल फील कराते हैं. ऐसा ही दिन होता है फादर्स डे. जब आप खास तोहफों से पिता को खुश कर सकते (gift to father on fathers day) हैं.

what-to-gift-for-fathers-day
फादर्स डे पर इन तोहफों से जीते पिता का दिल
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 6:09 AM IST

Updated : Jun 19, 2022, 10:32 AM IST

रायपुर : साल 2022 का फादर्स डे 19 जून को है .यह दिन एक पिता के लिए बहुत खास है. क्योंकि जीवन के हर रिश्ते से अहम होता है मां - बाप का रिश्ता. एक पिता भले ही अपने प्रेम को शब्दों में जाहिर न कर सके. लेकिन अपने परिवार के लिए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता (gift to father on fathers day)है. अपने से ऊपर अपने परिवार की प्राथमिकताएं रखकर उनकी हर मांग को पूरा करने का प्रयास करता है. पिता के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट करने के लिए जून के तीसरे रविवार को हर साल फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है.

फादर्स डे पर क्या दें तोहफा : फादर्स डे के इस खास अवसर पर अपने पिता को स्पेशल गिफ्टस देकर उन्हें खास महसूस करा सकते ( Fathers Day special gift) हैं. कुछ ऐसा जो पिता के दिल को छू जाए. आइए जानें फादर्स डे के मौके पर पिता को आप क्या दे सकते हैं जो खास हो.

घड़ी : आप अपने पिता को फादर्स डे पर एक अच्छी सी घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं स्मार्टवॉच एक बेहतर विकल्प है.

शेविंग किट : शेविंग किट जिसमे शेविंग से सम्बंधित सभी आवश्यक चीजें हों.

कपड़े: आप अपने पिता को इस दिन उनकी फेवरेट शर्ट या पैंट गिफ्ट कर सकते हैं. यदि वो कुर्ता पायजामा पसंद करते हैं तो ये भी एक अच्छा विकल्प है.

फुटवियर : पुरुषों को फुटवियर का काफी शौक होता है. तो आप अपने पिता को फुटवियर दे सकते हैं. जिसमे आप स्पोर्ट्स शूज या फॉर्मल शूज गिफ्ट कर सकते हैं.

मोबाइल फोन : आप अपने पिता को एक अच्छा मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं अगर आपके पिता को गैजेट पसंद है और उनके पास पहले से ही अच्छा फोन है तो उन्हें ईयरफोन या ईयरबड गिफ्ट कर सकते हैं.

पेट एनिमल : आपके पिता यदि रिटायर हो चुके हैं तो आप उन्हें एक सुंदर से पेट जैसे डॉगी गिफ्ट कर सकते हैं.

ज्वेलरी : यदि आपके पिता को ज्वेलरी पसंद हो तो उन्हें ब्रेसलेट या सोने की चेन गिफ्ट कर सकते हैं.

ऐसे करें पिता को खुश : इसके अलावा आप अपने पिता के लिए किसी डेस्टीनेशन पर छुट्टियां बिताने का प्लान कर सकते हैं. फादर्स डे के पहले ही उन्हें सरप्राइज देकर आप अपने पिता दिल जीत सकते (make father happy on fathers day) हैं. साथ ही साथ किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में जाकर आप पार्टी के जरिए भी अपने पिता के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर सकते हैं.

रायपुर : साल 2022 का फादर्स डे 19 जून को है .यह दिन एक पिता के लिए बहुत खास है. क्योंकि जीवन के हर रिश्ते से अहम होता है मां - बाप का रिश्ता. एक पिता भले ही अपने प्रेम को शब्दों में जाहिर न कर सके. लेकिन अपने परिवार के लिए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता (gift to father on fathers day)है. अपने से ऊपर अपने परिवार की प्राथमिकताएं रखकर उनकी हर मांग को पूरा करने का प्रयास करता है. पिता के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट करने के लिए जून के तीसरे रविवार को हर साल फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है.

फादर्स डे पर क्या दें तोहफा : फादर्स डे के इस खास अवसर पर अपने पिता को स्पेशल गिफ्टस देकर उन्हें खास महसूस करा सकते ( Fathers Day special gift) हैं. कुछ ऐसा जो पिता के दिल को छू जाए. आइए जानें फादर्स डे के मौके पर पिता को आप क्या दे सकते हैं जो खास हो.

घड़ी : आप अपने पिता को फादर्स डे पर एक अच्छी सी घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं स्मार्टवॉच एक बेहतर विकल्प है.

शेविंग किट : शेविंग किट जिसमे शेविंग से सम्बंधित सभी आवश्यक चीजें हों.

कपड़े: आप अपने पिता को इस दिन उनकी फेवरेट शर्ट या पैंट गिफ्ट कर सकते हैं. यदि वो कुर्ता पायजामा पसंद करते हैं तो ये भी एक अच्छा विकल्प है.

फुटवियर : पुरुषों को फुटवियर का काफी शौक होता है. तो आप अपने पिता को फुटवियर दे सकते हैं. जिसमे आप स्पोर्ट्स शूज या फॉर्मल शूज गिफ्ट कर सकते हैं.

मोबाइल फोन : आप अपने पिता को एक अच्छा मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं अगर आपके पिता को गैजेट पसंद है और उनके पास पहले से ही अच्छा फोन है तो उन्हें ईयरफोन या ईयरबड गिफ्ट कर सकते हैं.

पेट एनिमल : आपके पिता यदि रिटायर हो चुके हैं तो आप उन्हें एक सुंदर से पेट जैसे डॉगी गिफ्ट कर सकते हैं.

ज्वेलरी : यदि आपके पिता को ज्वेलरी पसंद हो तो उन्हें ब्रेसलेट या सोने की चेन गिफ्ट कर सकते हैं.

ऐसे करें पिता को खुश : इसके अलावा आप अपने पिता के लिए किसी डेस्टीनेशन पर छुट्टियां बिताने का प्लान कर सकते हैं. फादर्स डे के पहले ही उन्हें सरप्राइज देकर आप अपने पिता दिल जीत सकते (make father happy on fathers day) हैं. साथ ही साथ किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में जाकर आप पार्टी के जरिए भी अपने पिता के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 19, 2022, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.