रायपुर: राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बीते 3 दिनों से झमाझम और भारी बारिश जारी है. लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर होने के साथ ही आसपास के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है. रायपुर में रविवार रात से सोमवार देर रात तक झमाझम और भारी बारिश देखने को मिली. मंगलवार सुबह से तेज धूप निकली हुई है. मौसम पूरी तरह से साफ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया "मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस तरह की स्थिति प्रदेश में 2 दिनों तक बनी रह सकती है. 18 और 19 अगस्त को उत्तर पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में मानसून की स्थिति बनी रहेगी. "
गंगरेल डैम का गेट खुलने से जांजगीर में बाढ़ से बिगड़ेंगे हालात
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.
भारी बारिश से धमतरी के सभी बांधों में भरा पानी, निचले इलाकों में अलर्ट जारी
1 जून से 12 अगस्त तक प्रदेश के जिलों में बारिश के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में 1 जून से 12 अगस्त तक पूरे प्रदेश में 762.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 1915.5 मिलीमीटर हुई है. सरगुजा में सबसे कम 316.2 मिमी औसत बारिश हुई. बालोद जिले में 914.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. बलरामपुर जिले में 367.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. सूरजपुर जिले में 451.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. जशपुर जिले में 405.4 बारिश हुई है. रायपुर में भी कुछ खास बारिश नहीं हुई है. अब तक 579.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
जिलों में बारिश की स्थिति: औसत से अधिक बारिश बीजापुर, बालोद, बिलासपुर, बस्तर, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, राजनांदगांव, सुकमा में दर्ज किया गया. औसत से कम बारिश बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा में. प्रदेश में सामान्य बारिश रायपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग और बेमेतरा में रिकॉर्ड किया गया.