रायपुर : भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रसाद, प्रदेश प्रभारी डी. पुरन्देश्वरी, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, कोर ग्रुप सदस्य, मोर्चा अध्यक्ष, वैक्सीन प्रमोशनल टीम, हेल्पडेस्क टीम, सेवा ही संगठन टीम, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए.
कोरोना की लड़ाई में भाजपा हर मोर्चे में मुस्तैद
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़ में संक्रमण की दर थोड़ी-सी कम हो रही है यह अच्छी बात है. लेकिन ये राज्य सरकार की कोशिशों से हुआ ऐसा नहीं है. सब सक्रियता से कार्य कर रहे हैं, इससे उम्मीद जगी है. पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में युवाओं को भी संक्रमण हुआ है. जो स्वस्थ थे वे भी संक्रमित हो गए इसलिए सेवा कार्य करने के साथ सावधानी आवश्यक है ताकि सुरक्षित रहकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जा सकें. हमारी तुलना में अन्य दल के कार्यकर्ता इस संक्रमण काल में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे है. अन्य दलों के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी नहीं दिखाई दे रहे है.'
सीएम भूपेश बघेल ने बैठक में दिए जरूरी निर्देश, कहा ग्रामीण इलाकों में अधिकारी रखें नजर
सहयोग में खड़े होने का आग्रह
बी.एल. संतोष ने कहा कि वैक्सीन लगाना हम सभी का सामाजिक दायित्व है. लोगों को जागरूक करें कि वैक्सीन लगाने से पहले ब्लड डोनेट करे ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी न हो जाए. लोगों की मदद करते समय डबल मास्क पहनना जरूरी है. कार्यकर्ता को इस चुनौती काल में जनता के साथ खड़ा होना चाहिए. बी.एल. संतोष ने कहा कि लाखों कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे है, लाॅकडाउन का पालन करते हुए मदद करनी है साथ ही साथ राज्य सरकार की नाकामी भी लोगों को बताना है.
डी पुरंदेश्वरी ने कहा लोगों को राहत में मदद करें
भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरन्देश्वरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण में हम सबकों मिलकर कार्य करना होगा, जिससे प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाया जा सके. समाज के साथ भाजपा के कार्यकर्ता जुड़कर अच्छा कार्य कर रहे है. बैठक में कोरोना महामारी के समय भाजपा के किये जा रहे कार्य के विषय में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण शहरों से गावों की ओर फैल रहा है जो चिंताजनक है इसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. भाजपा के 30 संगठन जिलों में हजारों कार्यकर्ता सूखा राशन के साथ पका भोजन भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों को अस्पताल बेड उपलब्ध कराना, होम आइसोलेशन वालों को ऑक्सीजन, दवाई पहुंचाने से लेकर सामान्यजनों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता जैसे अनेक कार्य हमारे कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सभी सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर अच्छा कार्य कर रहे है.
राज्य सरकार कोरोना के मामले में पूरी तरह फेल
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने वर्चुअल बैठक में कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और विभिन्न समाजों ने दायित्व संभाला है जिससे स्थिति में सुधार हो रहा है. भाजपा कार्यकर्ता समाज के साथ मिलकर अच्छा कार्य कर रहे है. राज्य सरकार के पास वैक्सीनेशन की कोई ठोस योजना दिखाई नहीं दे रही है. संक्रमण गांवों में फैल रहा है, जहां अस्पतालों की व्यवस्था कम है वहां भी हमारे कार्यकर्ताओं को कार्य करना होगा. बैठक में सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने उनके किये जा रहे सेवा कार्यों का उल्लेख संक्षेप में किया.
बैठक में केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, सांसद सुनील सोनी, मोहन मंडावी, विजय बघेल, संतोष पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, सेवा टीम प्रभारी किरण देव, विधायक शिवरतन शर्मा, अखिलेश सोनी, संजय श्रीवास्तव ने भी भाजपा के किये गए कार्यों को राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने बताया.