धौलपुर. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले की निंदा की. उन्होंने केंद्र सरकार को सक्षम बताते हुए नक्सलवाद के खात्मे के साथ वीर सैनिकों की शहादत का बदला लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 70 साल के दंश को झेलने के चलते ऐसा हुआ है. वहीं पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. बता दें कि बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हो गये हैं.
विनोद बंसल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई घटना अक्षम्य एवं देश को झकझोर ने वाली घटना है. नक्सलियों द्वारा किया गया अपराध अक्षम्य है. देश के 23 जवानों ने शहादत दी है. जवानों के बलिदान से पूरा देश स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि लाल सलाम को लगाम लगाने के लिए संपूर्ण देश संकल्पित है. भारत सरकार को ईंट का जवाब पत्थर से देना जानती है. भारत सरकार को चुन-चुन कर देशद्रोहियों को समाप्त करना चाहिए.
पढे़ं: बेसुमार संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को निपटाया, Lover संग गई जेल
वीर जवानों की शहादत के साथ पूरा देश खड़ा
उन्होंने कहा कि वीर जवानों की शहादत के साथ पूरा देश खड़ा है. वर्तमान में केंद्र में सक्षम एवं निर्णय लेने वाली सरकार है. जिसके चलते आतंकवाद का खात्मा शीघ्र होगा. उन्होंने कहा कि कहा जाता था कि अगर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी गयी तो पता नहीं क्या हो जायेगा. लेकिन अब वहां हालात सामान्य हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां कि जनता काफी पीड़ित है. बंगाल ने हिंसा का दौर झेला है.