ETV Bharat / city

दुर्ग में बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर अनोखा गोबर लॉलीपॉप प्रदर्शन - Bhartiya Modi Army

दुर्ग में बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर भारतीय मोदी आर्मी संगठन ने अनोखा प्रदर्शन किया है.

Dung lollipop demonstration
दुर्ग में बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर गोबर लॉलीपॉप प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 7:40 PM IST

दुर्ग : भारतीय मोदी आर्मी संगठन ने बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन (demanding unemployment allowance in Durg) किया. संगठन के लोगों ने जिला कलेक्टर (District Collector Durg) को ज्ञापन सौंपा है.इस दौरान सरकार को बेरोजगारी भत्ता देने के वादे की याद दिलाई गई है. भारतीय मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में गोबर के लॉलीपॉप (Dung lollipop demonstration ) भी लेकर पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.

दुर्ग में बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर अनोखा गोबर लॉलीपॉप प्रदर्शन

क्यों किया प्रदर्शन : भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने बताया कि '' प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपनी घोषणा पत्र में प्रदेश के बेरोजगारों युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में 25 सौ रूपये देने का वादा किया था. लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी बेरोजगार युवाओं को अभी तक बेरोजगारी भत्ता नही दिया गया. सरकार युवाओं से किए वादे भूल चुकी है. जिससे याद दिलाने के लिए यह प्रदर्शन किया गया. मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.''

ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल से दुर्ग के दफ्तर में कामकाज प्रभावित

गोबर से बनीं लॉलीपॉप लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट : मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने बताया कि '' प्रदेश सरकार से जब भी रोजगार के मुद्दे को लेकर युवा अपनी बात रखते है. तो प्रदेश सरकार युवाओं को घुमा फिरा के गोबर पर ले आती है. बेरोजगारी भत्ते का झूठा लॉली पॉप देकर युवाओं का छलने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया है. आज मोदी आर्मी ने इसका विरोध करते हुए गोबर से बना लॉलीपॉप उन्हें सौंपा है.'' इस मौके पर मोदी आर्मी के कार्यकर्त्ता मितेश पटेल,कृष्णा साहू,तोमेश साहू,यश केसर,प्रिंस कसेर,उमेश शाश्वत,आकाश यादव,शुभम यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

दुर्ग : भारतीय मोदी आर्मी संगठन ने बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन (demanding unemployment allowance in Durg) किया. संगठन के लोगों ने जिला कलेक्टर (District Collector Durg) को ज्ञापन सौंपा है.इस दौरान सरकार को बेरोजगारी भत्ता देने के वादे की याद दिलाई गई है. भारतीय मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में गोबर के लॉलीपॉप (Dung lollipop demonstration ) भी लेकर पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.

दुर्ग में बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर अनोखा गोबर लॉलीपॉप प्रदर्शन

क्यों किया प्रदर्शन : भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने बताया कि '' प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपनी घोषणा पत्र में प्रदेश के बेरोजगारों युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में 25 सौ रूपये देने का वादा किया था. लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी बेरोजगार युवाओं को अभी तक बेरोजगारी भत्ता नही दिया गया. सरकार युवाओं से किए वादे भूल चुकी है. जिससे याद दिलाने के लिए यह प्रदर्शन किया गया. मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.''

ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल से दुर्ग के दफ्तर में कामकाज प्रभावित

गोबर से बनीं लॉलीपॉप लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट : मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने बताया कि '' प्रदेश सरकार से जब भी रोजगार के मुद्दे को लेकर युवा अपनी बात रखते है. तो प्रदेश सरकार युवाओं को घुमा फिरा के गोबर पर ले आती है. बेरोजगारी भत्ते का झूठा लॉली पॉप देकर युवाओं का छलने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया है. आज मोदी आर्मी ने इसका विरोध करते हुए गोबर से बना लॉलीपॉप उन्हें सौंपा है.'' इस मौके पर मोदी आर्मी के कार्यकर्त्ता मितेश पटेल,कृष्णा साहू,तोमेश साहू,यश केसर,प्रिंस कसेर,उमेश शाश्वत,आकाश यादव,शुभम यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 25, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.