रायपुर : गर्मी की छुट्टी होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगभग महीने भर से छत्तीसगढ़ में 49 ट्रेनों का परिचालन रद्द है. इसी बीच केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव 14 मई को छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रेलमंत्री सबसे पहले जगदलपुर आएंगे. जगदलपुर के बाद रेल मंत्री कोरबा और रायपुर का दौरा करेंगे. दौरे के दौरान रेलमंत्री रेलवे अधिकारियों की बैठक लेंगे और यात्रियों से रेल सुविधा को लेकर चर्चा भी करेंगे.
रेलमंत्री का दौरा कार्यक्रम : 14 मई को रेलमंत्री सुबह 8:30 बजे ट्रेन से अंबिकापुर पहुंच रहे हैं. 9:00 से 10:30 बजे तक रेल मंत्री अंबिकापुर में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 10:30 मे रेल मंत्री अंबिकापुर से कोरबा के लिए रवाना होंगे और 2:00 बजे कोरबा पहुंचेंगे.कोरबा पहुंचने के बाद रेल मंत्री कोरबा साइडिंग एरिया का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद कोरबा के रेल अधिकारियों की मीटिंग लेंगे. 4:30 बजे रेल मंत्री कोरबा से रायपुर के लिए रवाना होंगे. 7:30 रेल मंत्री रायपुर पहुंचकर अधिकारियों की बैठक लेंगे. मंत्री यात्रियों से रेल सुविधा को लेकर चर्चा करेंगे. अधिकारियों और यात्रियों से बात करने के बाद रेल मंत्री रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और एयरपोर्ट से 10:00 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- 'भारत गौरव' ट्रेन की होगी शुरुआत, निजी हाथों में संचालन का जिम्मा
कांग्रेस कर सकती है विरोध : छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के लगातार रद्द होने से जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं रेल मंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कांग्रेस रेल मंत्री का विरोध भी (Congress will oppose the Railway Minister) करेगी. रेल मंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उनका विरोध करने के लिए कांग्रेस लगातार बैठकें ले रही है.