रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोरोना की जांच निर्देशिका शिथिल करने सहित आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.
इस बात की जानकारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि COVID-19 से हमारी लड़ाई जारी है और हमारे लिए ये समझना बहुत आवश्यक हो गया है कि भारत में हम प्रति 10 लाख व्यक्तियों में से केवल तीन व्यक्तियों की जांच करवा रहे हैं और साउथ कोरिया जैसे देशों में यह आंकड़ा 4000 प्रति 10 लाख का है.
-
इस विषय पर मैंने माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री @drharsvardhan जी को लिखा है और ये आग्रह किया है कोरोना की जांच निर्देशिका को थोड़ा शिथिल किया जाए एवं जांच के लिए आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र मुहैय्या कराया जाए। #COVIDー19 #COVID19 (2/2) pic.twitter.com/EEiQCukElc
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस विषय पर मैंने माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री @drharsvardhan जी को लिखा है और ये आग्रह किया है कोरोना की जांच निर्देशिका को थोड़ा शिथिल किया जाए एवं जांच के लिए आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र मुहैय्या कराया जाए। #COVIDー19 #COVID19 (2/2) pic.twitter.com/EEiQCukElc
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 16, 2020इस विषय पर मैंने माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री @drharsvardhan जी को लिखा है और ये आग्रह किया है कोरोना की जांच निर्देशिका को थोड़ा शिथिल किया जाए एवं जांच के लिए आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र मुहैय्या कराया जाए। #COVIDー19 #COVID19 (2/2) pic.twitter.com/EEiQCukElc
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 16, 2020
आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह
वहीं उन्होंने लिखा है कि इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री से ये आग्रह किया है कि कोरोना की जांच को थोड़ा शिथिल किया जाए साथ ही जांच के लिए आवश्यक सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए ताकि लोग इसका लाभ ले सकें.