रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 3 सालों में राजधानी में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ चुका है. राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के गोगांव पानी टंकी के पास बुधवार रात को हत्या का मामला सामने आया है. अनजान हमलावर ने ट्रक ड्राइवर दीपक साहू की हत्या कर दी. अब तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. हमलावरों का पता नहीं चल पाया है.
बाइक सवार ने युवक पर चाकू से किया हमला: मिली जानकारी के अनुसार दीपक साहू कबीर नगर इलाके में एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर ड्राइवर काम किया करता था. बुधवार रात गाड़ी पार्क करके दीपक ऑफिस के पास ही बैठा हुआ था. तभी 2 अज्ञात बाइक सवार दीपक के पास पहुंचे और चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकू मारने के बाद दोनों बाइक सवार बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए. चाकू लगने से बुरी तरह घायल दीपक को एम्स अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.
भिलाई के सुपेला में ट्रेन की चपेट में आने से जवान की मौत
एनसीआरबी की रिपोर्ट 2020 के अनुसार छत्तीसगढ़ में आपराधिक मामले
अपराध का प्रकरण | संख्या |
हत्या | 972 |
हत्या का प्रयास | 720 |
महिलाओं पर हमला | 1187 |
सेक्सुअल हैरेसमेंट | 171 |
अपहरण | 2008 |
चोरी | 6040 |
डकैती | 85 |
धोखाधड़ी | 420 |
दहेज प्रताड़ना | 641 |