रायपुरः प्रदेश में तीन दिवसीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने आज संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आयोजन स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे आयोजन स्थल का निरीक्षण (Inspection) किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह से उनसे खास बातचीत की. जिसमें संस्कृति मंत्री (Culture Minister) ने आयोजन को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब भी दिया. आप भी जानिए क्या कहा अमरजीत भगत ने?
जवाब : 3 दिनों तक यहां आदिवासी नृत्य का झलक देखने को मिलेगा. नाचेगी आदिवासी संस्कृति, झूमेगा आदिवासी का मांढर और कर्मा. पूरा छत्तीसगढ़ इसका लुफ्त उठाएगा.
सवाल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आप के कंधे पर देश ही नहीं, विदेश के आदिवासियों को नाचने का जिम्मा सौंपा है. इससे किस तरह से आप आदिवासी संस्कृति को प्रोत्साहित करेंगे?
जवाब: संस्कृति में ही वह ताकत है जो सब को जोड़ने, सब को एक मंच पर लाने का काम कर सकती है. चाहे वह पक्ष हो या विपक्ष, सभी लोगों को थिरकने के लिए मजबूर करती है. पिछली बार का आयोजन आपने देखा है कि किस प्रकार से राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश के पक्ष-विपक्ष, सभी एक मंच पर नाचते-झूमते नजर आए थे. यह ताकत का बल संस्कृति में है.
Diwali 2021: नवंबर के ये पांच दिन त्योहारों से हैं भरे, जानिए धनतेरस से भाई दूज तक के मुहूर्त
सवाल: भाजपा चिंतन शिविर (BJP Chintan Shivir) के दौरान बजने वाले ढोल के असली और नकली होने पर भी सवाल उठे थे, उसे लेकर क्या कहेंगे?
जवाब: ढोल में जितना आप स्क्रू टाइट करेंगे, आवाज उतना ही आएगा. विभिन्न प्रकार की आवाज आएगी. उसी में गीत और संगीत का आनंद आता है. उसे बस पकड़ने की जरूरत रहती है.
सवाल: आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान कहां-कहां से दल पहुंच रहा है और कौन-कौन लोग आ रहे हैं ?
जवाब : 7 देश के लोगों के आने की खबर है. हिंदुस्तान के सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के नृतक दल पहुंच रहे हैं. लोगों की भी उपस्थिति काफी रहेगी. सबसे आकर्षण का केंद्र है कि हमारे आदिवासी मुख्यमंत्री झारखंड से सुरेन जी और पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी जी आ रहे हैं.
सवाल: आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए विपक्ष के लोगों को निमंत्रण नहीं दिया गया. ऐसी बातें भी आ रही हैं?
जवाब: अभी तो कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. प्रोटोकॉल के तहत सभी को बोलने को कहा गया है. मैं खुद सबसे बात कर रहा हूं. ऑफिस के लोग भी सब से संपर्क बनाए हुए हैं. आप सभी लोग आदिवासी नृत्य महोत्सव में जरूर आएं.