रायपुर : प्रदेश में वैक्सीनेशन (Vaccination in Chhattisgarh) का काम लगातार जारी है. राजधानी में 18 से 44 साल के लोगों का टीका खत्म (Vaccination over) हो गया है. आज इस उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं किया जाएगा. रायपुर के सभी 31 सेंटरों पर वैक्सीनेशन आज नहीं होंगे.
टीकाकरण नहीं होने पर अधिकारियों का कहना है कि जब वैक्सीन आ जाएगी तब टीकाकरण का कार्य शुरू होगा. रायपुर जिले के टीकाकरण नोडल अधिकारी ने बताया की जिले को जो वैक्सीन मिली थी वह अब खत्म हो चुकी है. रायपुर जिले के 31 वैक्सीनेशन सेंटर आज यानी सोमवार को बंद रहेंगे. लगातार वैक्सीन आने का सिलसिला जारी है. जब वैक्सीन रायपुर पहुंच जाएगी तो केंद्रों को फिर से खोल दिया जाएगा.
ऑनलाइन अलॉटमेंट भी नहीं
टीकाकरण को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन 18 साल से 44 साल तक के लोगों के टीकाकरण की शेड्यूलिंग नहीं होगी. ऐसे में जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सीजी टीका ऐप (CG Teeka App) के जरिए 18 प्लस वालों की शेड्यूलिंग बंद रहेगी.
covid vaccine: रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की एक और खेप, 1 लाख 30 हजार 410 डोज मिले
45+ के लिए पर्याप्त मात्रा में टीका
रायपुर जिले के टीकाकरण नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल(Vaccination Nodal Officer Sandeep Agrawal) ने बताया की रायपुर जिले में 45 साल से अधिक उम्र के 5.50 लाख लोगों का टीकाकरण होना है. अभी तक सिर्फ 3.50 लाख लोगों ने ही वैक्सीन की पहली डोज लगाई है. 45 साल से अधिक उम्र के 2 लाख लोगों को टीका का पहला डोज नहीं लग पाया है. अभी तक जिले में 45 प्लस के टीकाकरण का लक्ष्य नहीं हो पाया है. 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाला टीका पर्याप्त मात्रा में है, लेकिन लोग नहीं पहुंच रहे हैं. जो लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं वह टीकाकरण केंद्र में जाकर जल्दी अपने टीके का पहला डोज लगवाएं.
कोरोना से ठीक हुए बच्चों में सामने आ रही MIS-C बीमारी, जानिए क्या हैं लक्षण ?
अब तक 7 लाख लोगों का टीकाकरण
प्रदेश में अब तक 18 साल के 44 साल के आयु वर्ग के कुल 7 लाख 81 हजार 435 लोगों का वैक्सीन की पहली रोज लगी है. रविवार को प्रदेश में 18 साल से 44 वर्ष के 3350 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिनमें अंत्योदय के 241, बीपीएल के 1377, एपीएल के 1709 और फ्रंटलाइन वर्कर के 58 हितग्राहियों को टीका लगाया गया.
--