ETV Bharat / city

रायपुर में क्यों टूट रहे दुकानों के ताले

Raipur crime news: रायपुर में सिटी सेंटर मॉल के पीछे दुकानों में चोरी की घटना हुई है. कई दुकानों में चोरों ने सेंधमारी कर 15 लाख रुपये से ज्यादा कैश उड़ाया है.

Raipur crime news
सिटी सेंटर मॉल रायपुर के पीछे दुकानों में चोरी
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 8:30 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. गुरुवार को एक दिन पहले ही चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों में सेंधमारी की थी. शातिर चोरों ने दुकानों को भी निशाना बनाया. शातिर चोरों ने सिटी सेंटर मॉल के पीछे आधा दर्जन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर दुकानों से लगभग 15 लाख रुपये कैश लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन सीएसपी समेत तमाम अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

सिटी सेंटर मॉल रायपुर के पीछे दुकानों में चोरी

करीब 16 लाख रुपये कैश ले उड़े चोर: पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर मॉल के पीछे का है. जहां शातिर चोरों ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के रास्ते चढ़कर चार से पांच दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. खासबात ये है कि चोरों ने दुकानों से केवल कैश ही चुराया हैं. दुकान में रखे कीमती समानों पर हाथ साफ नहीं किया है. पुलिस के मुताबिक शातिर चोरों ने कुल 15-16 लाख रुपये की चोरी की है.

Raipur Crime News: रायपुर पुलिस ने लूट, चोरी, गांजा तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार किया

एक दिन पहले आधा दर्जन घरों में हुई चोरी: शहर में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. देवेंद्र नगर में चोरी के एक दिन पहले कबीर नगर थाना क्षेत्र में चोरी हुई है. जिसमें शातिर चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों में हाथ साफ किया था. हालांकि पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें दो नाबालिग शामिल थे. शहर में यदि चोरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक 664 चोरी की वारदातें सामने आई है. पुलिस को कुछ मामलों में सफलता भी मिली है.

क्या कहते हैं अफसर: इस मामले को लेकर सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी (Civil Line CSP Virendra Chaturvedi) ने बताया कि "देवेंद्र नगर क्षेत्र में सिटी मॉल के पीछे एक मार्केट है. वहां के तीन चार दुकानों में चोरी की सूचना मिली है. घटनास्थल का जायजा लेने पर पता चला है कि निर्माणाधीन मकान में बंधे चैली के माध्यम से दुकानों में चोर घुसे. इसमें एक कपड़े की दुकान, हार्डवेयर की दुकान समेत एक अन्य दुकान में चोरी हुई है. चोरों ने केवल कैश ही चुराया हैं. सभी दुकानों से लगभग 16 लाख रुपये की चोरी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे."

रायपुर: राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. गुरुवार को एक दिन पहले ही चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों में सेंधमारी की थी. शातिर चोरों ने दुकानों को भी निशाना बनाया. शातिर चोरों ने सिटी सेंटर मॉल के पीछे आधा दर्जन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर दुकानों से लगभग 15 लाख रुपये कैश लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन सीएसपी समेत तमाम अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

सिटी सेंटर मॉल रायपुर के पीछे दुकानों में चोरी

करीब 16 लाख रुपये कैश ले उड़े चोर: पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर मॉल के पीछे का है. जहां शातिर चोरों ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के रास्ते चढ़कर चार से पांच दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. खासबात ये है कि चोरों ने दुकानों से केवल कैश ही चुराया हैं. दुकान में रखे कीमती समानों पर हाथ साफ नहीं किया है. पुलिस के मुताबिक शातिर चोरों ने कुल 15-16 लाख रुपये की चोरी की है.

Raipur Crime News: रायपुर पुलिस ने लूट, चोरी, गांजा तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार किया

एक दिन पहले आधा दर्जन घरों में हुई चोरी: शहर में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. देवेंद्र नगर में चोरी के एक दिन पहले कबीर नगर थाना क्षेत्र में चोरी हुई है. जिसमें शातिर चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों में हाथ साफ किया था. हालांकि पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें दो नाबालिग शामिल थे. शहर में यदि चोरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक 664 चोरी की वारदातें सामने आई है. पुलिस को कुछ मामलों में सफलता भी मिली है.

क्या कहते हैं अफसर: इस मामले को लेकर सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी (Civil Line CSP Virendra Chaturvedi) ने बताया कि "देवेंद्र नगर क्षेत्र में सिटी मॉल के पीछे एक मार्केट है. वहां के तीन चार दुकानों में चोरी की सूचना मिली है. घटनास्थल का जायजा लेने पर पता चला है कि निर्माणाधीन मकान में बंधे चैली के माध्यम से दुकानों में चोर घुसे. इसमें एक कपड़े की दुकान, हार्डवेयर की दुकान समेत एक अन्य दुकान में चोरी हुई है. चोरों ने केवल कैश ही चुराया हैं. सभी दुकानों से लगभग 16 लाख रुपये की चोरी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे."

Last Updated : Jun 11, 2022, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.