रायपुरः राजधानी के फाफाडीह स्थित कपड़ा दुकान में ग्राहक बन कर पहुंचे लुटेरों के मंसूबों पर बहादुर युवती ने पानी फेर दिया. लूट की मंशा से पहुंचे लुटेरों के आंख में युवती ने पहले तो ज्वलनशील पेपर स्प्रे कर दिया और फिर बहादुरी से लड़ते हुए एक आरोपी को दबोच लिया.
Pig Iron Supply के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी, दिल्ली की कंपनी का सामने आया नाम
पुलिस दूसरों की तलाश में जुटी
पूरा मामला गंज थाना इलाके का है. जहां लूट की नीयत से पहुंचे लुटेरों (robbers) में से युवती नीतू वर्मा ने एक को दबोच लिया और पुलिस से हवाले (handed over to police) कर दिया. मामले की जांच में पुलिस ने आरोपी की पहचान काजल कुमार दत्त निवासी झारखंड के रूप में की है. वह निको जयसवाल में एमपीआई ऑपरेटर (MPI Operator) के पद पर कार्यरत है. दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है.