रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार सुचारू रूप से धान खरीदी का (Paddy purchased in Chhattisgarh) काम जारी है. इसी बीच बारिश और मौसम बदलने के बावजूद भी प्रदेश के धान संग्रहण केंद्रों में धान खरीदी की प्रक्रिया जारी रही. प्रदेश में अब तक 93 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा (Ravindra Choubey statement regarding purchase of paddy) कि किसानों के बीच महाउत्सव जैसा माहौल है. 17 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में जा चुके हैं. लगभग 93 लाख मीट्रिक टन धान खरीद की जा चुकी है. 1 करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.
'निर्धारित तिथि से पहले धान खरीदी का लक्ष्य होगा पूरा'
कृषि मंत्री ने बताया कि 'मुख्यमंत्री ने जो धान खरीदी की स्थिति में विस्तार किया है. उस तारीख से पहले धान खरीदी का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. छत्तीसगढ़ का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम केंद्र सरकार के सारे अवरोधों के बावजूद भी जारी रहा. 93 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी सुचारू रूप से हो जाना छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक बात है'.
7 फरवरी तक होगी धान खरीदी
छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत की गई थी. धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई थी. धान खरीदी के पहले माह में किसानों का जमकर उत्साह देखा गया. लेकिन जनवरी माह में बेमौसम बारिश होने के कारण धान खरीदी प्रभावित रही. बारिश के चलते कई केंद्रों में किसान धान नहीं बेच पाएं. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को राहत देते हुए धान खरीदी की तारीख 1 सप्ताह आगे बढ़ाई. 7 फरवरी तक प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी.