ETV Bharat / city

Suicide Attempt : खारुन नदी में दो महिलाओं ने बच्चों समेत लगाई छलांग

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 9:51 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 3:03 PM IST

रायपुर में पारिवारिक विवाद के चलते मां ने अपनी मां और दो बच्चों के साथ खारुन में कूद कर खुदकुशी की कोशिश की. हालांकि लोगों की तत्परता और डायल 112 की मुस्तैदी से सभी की जान बच गई.

Suicide attempt due to family dispute Two women along with children jumped in Kharun river in raipur
खारुन नदी में दो महिलाओं ने बच्चों समेत लगाई छलांग

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की खारुन नदी ( kharun river in raipur) इन दिनों सुसाइड पॉइंट बनती जा रही है. आए दिन खारुन नदी में आत्महत्या करने की खबरें आती ही रहती है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिसे सुनते ही रौंगटे खड़े हो जाएंगे. एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ खारुन नदी में छलांग लगा दी. इसमें दो महिला और दो मासूम बच्चे हैं. जैसे ही बच्चों समेत पूरे परिवार के नदी में छलांग लगाने की खबर फैली तो शहरवासी स्तब्ध हो गए.

पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की कोशिश

सोमवार की देर शाम ब्राह्मण पारा बैस गली में रहने वाली अंकिता मिश्रा उसकी मां शुभलक्ष्मी मिश्रा, 7 वर्षीय बेटा निशांत मिश्रा और 5 वर्षीय बेटी हर्षिता मिश्रा ने लक्ष्मण झूला से छलांग लगाई थी. सोमवार को अंकिता और उसकी मां का पिता चंद्रकांत मिश्रा से विवाद हुआ. विवाद के बाद अंकिता अपने बच्चों और मां के साथ घर से निकल गई और महादेव घाट मंदिर के पास पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर के पास थोड़ी देर बैठने के बाद लक्ष्मण झूला की तरफ गए और छलांग लगा दी (Suicide attempt due to family dispute ) .

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी हुई तो परिणाम हो सकते हैं गंभीर, एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता

तीन गोताखोरों ने बचाई जान

डीडी नगर टीआई योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि दो महिला और दो बच्चों के डूबने की सूचना डायल 112 में दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रवाना हुई. मौके पर मौजूद 3 गोताखोरों लोकनाथ धीवर, माखन धीवर और डायमंड धीवर ने छलांग लगा दी. चारों को एक-एक करके बाहर निकाला गया, तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. फौरन चारों को प्रारंभिक इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की हालत स्थिर है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की खारुन नदी ( kharun river in raipur) इन दिनों सुसाइड पॉइंट बनती जा रही है. आए दिन खारुन नदी में आत्महत्या करने की खबरें आती ही रहती है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिसे सुनते ही रौंगटे खड़े हो जाएंगे. एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ खारुन नदी में छलांग लगा दी. इसमें दो महिला और दो मासूम बच्चे हैं. जैसे ही बच्चों समेत पूरे परिवार के नदी में छलांग लगाने की खबर फैली तो शहरवासी स्तब्ध हो गए.

पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की कोशिश

सोमवार की देर शाम ब्राह्मण पारा बैस गली में रहने वाली अंकिता मिश्रा उसकी मां शुभलक्ष्मी मिश्रा, 7 वर्षीय बेटा निशांत मिश्रा और 5 वर्षीय बेटी हर्षिता मिश्रा ने लक्ष्मण झूला से छलांग लगाई थी. सोमवार को अंकिता और उसकी मां का पिता चंद्रकांत मिश्रा से विवाद हुआ. विवाद के बाद अंकिता अपने बच्चों और मां के साथ घर से निकल गई और महादेव घाट मंदिर के पास पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर के पास थोड़ी देर बैठने के बाद लक्ष्मण झूला की तरफ गए और छलांग लगा दी (Suicide attempt due to family dispute ) .

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी हुई तो परिणाम हो सकते हैं गंभीर, एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता

तीन गोताखोरों ने बचाई जान

डीडी नगर टीआई योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि दो महिला और दो बच्चों के डूबने की सूचना डायल 112 में दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रवाना हुई. मौके पर मौजूद 3 गोताखोरों लोकनाथ धीवर, माखन धीवर और डायमंड धीवर ने छलांग लगा दी. चारों को एक-एक करके बाहर निकाला गया, तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. फौरन चारों को प्रारंभिक इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की हालत स्थिर है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.