रायपुर: डूंडा में एच बॉयज डांस ग्रुप है. इस ग्रुप ने इंडिया हिप हॉप चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड मेडल गोल्ड मेडल जीता है. इस ग्रुप में सभी स्टूडेंट हैं. छत्तीसगढ़ के अलावा उन्होंने कई डांस कंपटीशन में पार्टिसिपेट कर ट्रॉफी अपने नाम की है. ईटीवी भारत ने एच बॉयज डांस ग्रुप के डांसर से खास बातचीत की. (Boys Dance Group in Dunda )
सवाल: आप लोगों ने डांस की शुरुआत कैसे की?
जवाब: डांस ग्रुप के पिंटू साहू ने बताया कि वे डांस कोरियोग्राफी करते हैं. हमारे ग्रुप में 8 सदस्य हैं. सभी डूंडा के रहने वाले हैं. हम शुरू से ही डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
सवाल: कैसे आप इतने बड़े डांस चैंपियनशिप में पहुंचे, आपकी यात्रा कैसी रही?
जवाब: शुरू से ही हम लोगों ने मेहनत की है. हमें मुंबई जाने के लिए रायपुर ग्रामीण विधायक ने टिकट दिया. हमने डांस कंपटीशन की तैयारी की थी. उस दौरान कोविड संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग गया था. उस साल हम नहीं जा पाए लेकिन इस बार 2022 के डांस चैंपियनशिप में हमने भाग लिया और हम विनर हुए.
सवाल: आप लोग कैसे डांस की तैयारियां करते हैं?
जवाब: ग्रुप के सोनू ने बताया कि समय-समय पर हम आकर प्रैक्टिस करते हैं. अपनी पढ़ाई के साथ हमने अपने डांस का शेड्यूल निर्धारित कर रखा है. समय पर हम अपने डांस की प्रैक्टिस करते रहते हैं. बचपन से ही डांस का एक जुनून था. आगे भी यह जुनून जारी रहेगा.
सवाल: चेंपिनयशीप में पार्टिसिपेट करने के लिए आप लोगों ने कितने साल मेहनत की?
जवाब: ग्रुप के सदस्य ने बताया कि इस चैंपियनशिप में जाने के लिए पिछले 5 साल से तैयारी कर रहे थे. हमारे ग्रुप के पिंटू द्वारा हमें डांस सिखाया जाता था. रोज सुबह उठकर 6:00 बजे हम गार्डन में जाकर स्टंट की प्रेक्टिस करते थे. एक साथ प्रैक्टिस करने के बाद हम और उत्साहित हो जाते थे. हम लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि इतनी दूर तक हम पहुंच पाएंगे. आज छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है और हमें बहुत खुशी है.
सवाल: आप लोगों के चलते छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है, कैसा महसूस कर रहे हैं?
जवाब: हम लोग बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं.
सवाल: जब आपको मेडल पहनाया गया, उस दौरान किस तरह की फीलिंग आ रही थी?
जवाब: जब हमें गोल्ड मेडल पहनाया जा रहा था, उस समय बहुत ज्यादा ही खुशी हो रही थी. उस दौरान जब हमें मेडल पहनाया गया हम छत्तीसगढ़ का नाम जोर-जोर से चिल्ला रहे थे. हम बोल रहे थे,''छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया.''
सवाल: डांस चैंपियनशिप में कहां-कहां से टीम पहुंची थी?
जवाब: इस डांस चैंपियनशिप में भारत के सभी राज्यों से टीम पहुंची हुई थी, जिनमें बड़ी संख्या में डांस ग्रुप पार्टिसिपेट करने आए थे.
सवाल: आपको यहां तक पहुंचाने में किसका हाथ रहा है?
जवाब: ग्रुप के कोरियोग्राफर पिंटू ने बताया कि उनके चाचा हेमंत ने हमें गाइड किया. उनका ही पूरा सपोर्ट रहा है. वे हमारे साथ मुंबई गए. खाने से लेकर हमारे रुकने तक की व्यवस्था की. हमारे ग्रुप का नाम एच बॉयज डांस ग्रुप है. इसका मतलब हेमंत है. उन्हीं के नाम से हमारे डांस ग्रुप का नाम रखा गया है. उनका नाम हमारे लिए बहुत लकी है. उनके नाम की बदौलत ही हम आज इतने दूर पहुंचे और कंपटीशन जीते.
सवाल: आगे आप लोगों की क्या तैयारियां हैं?
जवाब: आगे हम लोग रियालिटी शो की तैयारी कर रहे हैं. अपने डांस को अच्छे से तैयार कर बड़े-बड़े कंपटीशन में भाग लेंगे. इसके साथ ही वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप कंपटीशन भी होता है, वहां भाग लेंगे. उस कंपटीशन को जीतकर आएंगे. छत्तीसगढ़ ही नहीं हम अपने देश का नाम भी रौशन करेंगे.