रायपुरः राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित C4 बिल्डिंग में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मातहतों की समीक्षा बैठक ली. यह बैठक अपराध नियंत्रण को लेकर थी. बैठक में सभी सीएसपी और सभी थाना प्रभारियों को पेंडिंग और पुराने मामलों को निस्तारित करने के आदेश दिया. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि ठगी और साइबर क्राइम से संबंधित कई ऐसे मामले हैं जिसमें दूसरे राज्यों में जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करना है. ऐसे मामलों में त्वरित एक्शन लिया जाय.
परिजनों के घर से बाहर जाते ही कवर्धा में महिला की गोली मारकर हत्या
लंबित मामलों के निस्तारण के आदेश
रायपुर सिविल लाइन स्थित C4 बिल्डिंग में आयोजित इस बैठक में पिछले सालों के अपराध, अपराधों पर नियंत्रण पाने में रायपुर पुलिस की सफलता, लंबित अपराध के मामले, निस्तारित आदि मामलों की समीक्षा की गई.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शहर में कई छोटी और बड़ी चोरियां हुई थीं. कई चोरियों में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. कई थाना क्षेत्रों में लगातार चोरियों की शिकायत आती हैं. ऐसी जगहों पर गस्त या फिर पेट्रोलिंग प्वाइंट बनाया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि दो महीने में चिटफंड को लेकर पुलिस ने कई मामलों में कार्रवाई किया है. कुछ मामले अभी भी लंबित हैं. ऐसे मामलों में गिरफ्तारी की जानी है.