ETV Bharat / city

कैसे प्रसन्न होते हैं सूर्यदेव, पूजन-अर्चन की जानें संपूर्ण विधि - Lord Suryadev

रविवार सूर्यदेव की पूजा का विशेष दिन है. अगर किसी के भी कुंडली में सूर्यदोष है तो सूर्यदेव की पूजा (worship of sun god) और मंत्रोच्चार को काफी लाभप्रद माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार विधि-विधान से की गई पूजा-अर्चन (ritualistic worship) से भगवान सूर्यदेव (Lord Suryadev) बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं.

how the sun god is pleased
कैसे प्रसन्न होते हैं सूर्यदेव
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 8:17 AM IST

रायपुरः रविवार सूर्यदेव की पूजा (worship of sun god) का विशेष दिन है. अगर किसी के भी कुंडली में सूर्यदोष (sun defect in horoscope) है तो सूर्यदेव की पूजा और मंत्रोच्चार को काफी लाभप्रद माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार विधि-विधान से की गई पूजा-अर्चन (ritualistic worship) से भगवान सूर्यदेव बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं.

सुख-समृद्धि के साथ ही समाज में पद-प्रतिष्ठा की बढ़ोत्तरी (elevation of prestige) होती है. लोगों की रोजगार, कारोबार और दूसरी परेशानियां भी दूर होती हैं. जातक को सूर्यपक्ष के रविवार को गुड़ और चावल नदी में प्रवाहित करना चाहिए. जातक अगर तांवा का सिक्का नदी में प्रवाहित करे. मीठा व्यंजन बनाकर परिवार और गरीबों को खिलाए तो काफी ठीक होगा. रविवार के दिन गुड़ का भोग लगाना भी काफी फायदेमंद रहेगा.

अगहन गुरुवार में Mata Lakshmi की पूजा का विशेष महत्व, इस व्रत से मिलता है खास लाभ

आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ है काफी लाभकारी

सूर्योदय के समय आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ (recitation of Aditya Hriday Stotra) करना काफी लाभदायक होगा. रविवार के दिन तेल, नमक सेवन नहीं करने से भी सूर्यदेव की महती कृपा बरसती है. रविवार के दिन सुबह तड़के उठकर स्नान करें. घर में या मंदिर में जाकर भगवान सूर्य को जल अर्पित (water the sun) करें. लाल फूल. लाल चंदन, गुड़हल का फूल, चावल अर्पित करें. गुड़ या गुड़ से बनी मिठाई के भोग लगाएं. इसके साथ ही पवित्र मन से सूर्य मंत्रों की जाप करें. माना जाता है कि सूर्य मंत्रों की जाप करने से आपके के सारे दोष कटते हैं और घर में सुख-समृद्धि की बरसात होती है.

रायपुरः रविवार सूर्यदेव की पूजा (worship of sun god) का विशेष दिन है. अगर किसी के भी कुंडली में सूर्यदोष (sun defect in horoscope) है तो सूर्यदेव की पूजा और मंत्रोच्चार को काफी लाभप्रद माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार विधि-विधान से की गई पूजा-अर्चन (ritualistic worship) से भगवान सूर्यदेव बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं.

सुख-समृद्धि के साथ ही समाज में पद-प्रतिष्ठा की बढ़ोत्तरी (elevation of prestige) होती है. लोगों की रोजगार, कारोबार और दूसरी परेशानियां भी दूर होती हैं. जातक को सूर्यपक्ष के रविवार को गुड़ और चावल नदी में प्रवाहित करना चाहिए. जातक अगर तांवा का सिक्का नदी में प्रवाहित करे. मीठा व्यंजन बनाकर परिवार और गरीबों को खिलाए तो काफी ठीक होगा. रविवार के दिन गुड़ का भोग लगाना भी काफी फायदेमंद रहेगा.

अगहन गुरुवार में Mata Lakshmi की पूजा का विशेष महत्व, इस व्रत से मिलता है खास लाभ

आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ है काफी लाभकारी

सूर्योदय के समय आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ (recitation of Aditya Hriday Stotra) करना काफी लाभदायक होगा. रविवार के दिन तेल, नमक सेवन नहीं करने से भी सूर्यदेव की महती कृपा बरसती है. रविवार के दिन सुबह तड़के उठकर स्नान करें. घर में या मंदिर में जाकर भगवान सूर्य को जल अर्पित (water the sun) करें. लाल फूल. लाल चंदन, गुड़हल का फूल, चावल अर्पित करें. गुड़ या गुड़ से बनी मिठाई के भोग लगाएं. इसके साथ ही पवित्र मन से सूर्य मंत्रों की जाप करें. माना जाता है कि सूर्य मंत्रों की जाप करने से आपके के सारे दोष कटते हैं और घर में सुख-समृद्धि की बरसात होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.