ETV Bharat / city

SPECIAL: छत्तीसगढ़ के कोरोना मरीजों के लिए 'वरदान' साबित हो रहा है टेलीमेडिसिन सेंटर - Telemedicine Center raipur

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों तक बेहतर से बेहतर इलाज पहुंच इसके लिए एक और सुविधा दी गई है. प्रदेश के सभी कोविड अस्पतालों में बेहतर इलाज पहुंचे इसके लिए टेलीमेडिसिन सेंटर शुरू किया गया है. दूरस्थ स्थानों पर मेडिकल सुविधा पहुंच रही है. सभी जिलों में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोविड-19 अस्पताल बनाए गए है. इन अस्पतालों के डॉक्टरों को उचित सलाह और कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारी मिल सके इसके लिए राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेंटर की शुरूआत की गई है. यहां से एक्सपर्ट डॉक्टरों को ट्रीटमेंट से जुड़ी सलाह देते हैं.

Telemedicine Center Raipur
टेलीमेडिसिन सेंटर रायपुर
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 2:39 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 3:23 PM IST

रायपुर: कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग दिन रात मेहनत कर रहा है. इसके साथ ही ये भी जरूरी है कि बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों के भी आम हों या खास सभी मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोविड हॉस्पिटल बनाए गए हैं. जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. ऐसे में अगर किसी पेशेंट की तबीयत बिगड़ जाती है तो किसी सीनियर या एक्सपर्ट की गाइडेंस की जरूरत होती है. इसे ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में टेलीमेडिसिन हब बनाया गया है.

टेलीमेडिसिन सेंटर के जरिए प्रदेश भर के डॉक्टरों से जुड़ रहे एक्सपर्ट

टेलीमेडिसिन हब के जरिए यहां के एक्सपर्ट डॉक्टर प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों में ड्यूटी दे रहे डॉक्टर्स के संपर्क में रहते हैं. मरीजों की जानकारी लेने के साथ-साथ निर्देश भी देते हैं.

SPECIAL: रायपुर की ऋतिका ने बनाई देसी राखियां, चीनी राखियों को बैन करने की मांग

राजधानी रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल के रूम को टेलीमेडिसिन हब के रुप में विकसित किया गया है. यहां कंप्यूटर,वेब कैम और टीवी स्क्रीन और हेडफोन लगे हुए हैं. इसकी मदद से डॉक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अन्य डॉक्टरों से जुड़ते हैं. यहां से प्रदेश भर के कोविड-19 अस्पताल जुड़े हुए हैं.

Doctor taking information from Covid-19 Center
कोविड-19 सेंटर से जानकारी लेते डॉक्टर

24x7 मेडिकल सुविधा

पूरे प्रदेश में टेलीमेडिसिन की सुविधा 24 घंटे के लिए उपलब्ध है. विशेष डॉक्टर्स शाम 4 बजे सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स से संपर्क करते हैं. इस दौरान सभी अस्पतालों से कुल मरीजों की डिटेल ली जाती है. इसके साथ उस क्षेत्र में प्रतिदिन मिले कोविड-19 संक्रमितों की स्थिति की जानकारी लेते हैं. वहीं गर्भवती महिलाओं, बच्चे और बुजुर्गों की भी जानकारी ली जाती है. डॉक्टर ओपी सुंदरानी ने बताया कि वे पेशेंट की वर्चुअल जांच करते हैं, इस सेशन में बस पेसेंट को वो टच नहीं कर पाते. इसके लिए वहां मौजूद डॉक्टर से उनके पल्स की जानकारी लेते हैं.

मरीज के इलाज संबंधी दी जाती है जानकारी

टेलीमेडिसिन सेंटर में बैठे डॉक्टर आर के पंडा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक मिले सभी मरीज सिंप्टोमेटिक हैं इसलिए कोविड-19 केयर सेंटर के डॉक्टरों को उनका टेम्परेचर समय-समय पर चेक करने की सलाह दी जाती है. वहां मौजूद डॉक्टर पेशेंट से रिलेटेड सवाल और उनकी कंडीशन के बारे में यहां बताते हैं. साथ ही मरीज को डिस्चार्ज कब करना है इसके बारे में सलाह लेते हैं.

video conferencing with Doctors
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों से बात करते डॉक्टर

कोरोना काल के बाद भी जारी रहेगी सुविधा

इस समय शुरू की गई ये सुविधा आगे भी कारगर साबित होगी. कोरोना के खत्म होने के बाद इस सेंटर का उपयोग ट्रेनिंग सेंटर के रूप में किया जाएगा, जिसकी सुविधा डॉक्टर्स ले सकते हैं. इसके साथ ही यहां से वर्चुअल ओपीडी संचालित की जाएगी. सेंटर में 24 घंटे फोन ऑपरेटर बैठा रहेगा. अगर कहीं रात 2 बजे भी किसी डॉक्टर को मरीज को ट्रीटमेंट देने के दौरान तो वो तत्काल सेंटर में फोन कर सकता है. इसके बाद संबंधित डॉक्टर को फोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

रायपुर: कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग दिन रात मेहनत कर रहा है. इसके साथ ही ये भी जरूरी है कि बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों के भी आम हों या खास सभी मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोविड हॉस्पिटल बनाए गए हैं. जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. ऐसे में अगर किसी पेशेंट की तबीयत बिगड़ जाती है तो किसी सीनियर या एक्सपर्ट की गाइडेंस की जरूरत होती है. इसे ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में टेलीमेडिसिन हब बनाया गया है.

टेलीमेडिसिन सेंटर के जरिए प्रदेश भर के डॉक्टरों से जुड़ रहे एक्सपर्ट

टेलीमेडिसिन हब के जरिए यहां के एक्सपर्ट डॉक्टर प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों में ड्यूटी दे रहे डॉक्टर्स के संपर्क में रहते हैं. मरीजों की जानकारी लेने के साथ-साथ निर्देश भी देते हैं.

SPECIAL: रायपुर की ऋतिका ने बनाई देसी राखियां, चीनी राखियों को बैन करने की मांग

राजधानी रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल के रूम को टेलीमेडिसिन हब के रुप में विकसित किया गया है. यहां कंप्यूटर,वेब कैम और टीवी स्क्रीन और हेडफोन लगे हुए हैं. इसकी मदद से डॉक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अन्य डॉक्टरों से जुड़ते हैं. यहां से प्रदेश भर के कोविड-19 अस्पताल जुड़े हुए हैं.

Doctor taking information from Covid-19 Center
कोविड-19 सेंटर से जानकारी लेते डॉक्टर

24x7 मेडिकल सुविधा

पूरे प्रदेश में टेलीमेडिसिन की सुविधा 24 घंटे के लिए उपलब्ध है. विशेष डॉक्टर्स शाम 4 बजे सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स से संपर्क करते हैं. इस दौरान सभी अस्पतालों से कुल मरीजों की डिटेल ली जाती है. इसके साथ उस क्षेत्र में प्रतिदिन मिले कोविड-19 संक्रमितों की स्थिति की जानकारी लेते हैं. वहीं गर्भवती महिलाओं, बच्चे और बुजुर्गों की भी जानकारी ली जाती है. डॉक्टर ओपी सुंदरानी ने बताया कि वे पेशेंट की वर्चुअल जांच करते हैं, इस सेशन में बस पेसेंट को वो टच नहीं कर पाते. इसके लिए वहां मौजूद डॉक्टर से उनके पल्स की जानकारी लेते हैं.

मरीज के इलाज संबंधी दी जाती है जानकारी

टेलीमेडिसिन सेंटर में बैठे डॉक्टर आर के पंडा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक मिले सभी मरीज सिंप्टोमेटिक हैं इसलिए कोविड-19 केयर सेंटर के डॉक्टरों को उनका टेम्परेचर समय-समय पर चेक करने की सलाह दी जाती है. वहां मौजूद डॉक्टर पेशेंट से रिलेटेड सवाल और उनकी कंडीशन के बारे में यहां बताते हैं. साथ ही मरीज को डिस्चार्ज कब करना है इसके बारे में सलाह लेते हैं.

video conferencing with Doctors
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों से बात करते डॉक्टर

कोरोना काल के बाद भी जारी रहेगी सुविधा

इस समय शुरू की गई ये सुविधा आगे भी कारगर साबित होगी. कोरोना के खत्म होने के बाद इस सेंटर का उपयोग ट्रेनिंग सेंटर के रूप में किया जाएगा, जिसकी सुविधा डॉक्टर्स ले सकते हैं. इसके साथ ही यहां से वर्चुअल ओपीडी संचालित की जाएगी. सेंटर में 24 घंटे फोन ऑपरेटर बैठा रहेगा. अगर कहीं रात 2 बजे भी किसी डॉक्टर को मरीज को ट्रीटमेंट देने के दौरान तो वो तत्काल सेंटर में फोन कर सकता है. इसके बाद संबंधित डॉक्टर को फोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 6, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.