रायपुर: साल 2022 का अंतिम सूर्य ग्रहण अक्टूबर के महीने में 25 तारीख को रहेगा. लेकिन इस सूर्य ग्रहण का असर भारत में देखने को नहीं मिलेगा. अक्टूबर के महीने में 24 तारीख को दिवाली का पर्व है और दूसरे दिन यानी 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाएगा. 25 अक्टूबर 2022 को लगने वाला सूर्य ग्रहण का असर भारत के अलावा दूसरे देशों पर देखने को मिलेगा. सूर्य ग्रहण का प्रभाव अमावस्या के दिन 25 अक्टूबर को शाम 4:29 से शाम 5:24 तक रहेगा. भारत में सूर्य ग्रहण का प्रभाव नहीं होने के कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.Solar eclipse will not affect India
25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लेकिन भारत में असर नहीं: ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "24 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. उस के दूसरे दिन यानी 25 अक्टूबर को शाम 4:29 से शाम 5:24 तक सूर्य ग्रहण का प्रभाव रहेगा लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं है. इसलिए सूतक काल भी नहीं रहेगा. इसका असर भारत के अलावा दूसरे देशों में दक्षिण-पश्चिम भाग यूरोप के अफ्रीका महाद्वीप उत्तर पूर्वी भाग अटलांटिक में ज्यादा देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य ग्रहण के सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से लग जाता है और ग्रहण समाप्त होने के साथ ही समाप्त होता है. सूर्य ग्रहण का सूतक काल वहां पर मान्य होता है जहां पर सूर्य ग्रहण दिखाई देता है और यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा."solar eclipse in october
पितृ पक्ष में पितरों को तर्पण की विधि
सूतक काल मान्य नहीं रहेगा: इस साल चार ग्रहण जिसमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होने हैं. पहला सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण लग चुका है. इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने वाला है जो साल का अंतिम सूर्य ग्रहण होगा. पंचांग के मुताबिक दिवाली हर साल कार्तिक अमावस्या को मनाई जाती है.कार्तिक अमावस्या 24 अक्टूबर को होने के कारण दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा.