ETV Bharat / city

पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ की स्थिति नहीं, बघेल सरकार पूरी तरह है सुरक्षित-बृहस्पत सिंह - Baghel government

छत्तीसगढ़ के 15 विधायक (15 MLA of Chhattisgarh) दिल्ली दौरे पर हैं. मीडिया से बात करते हुए बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) ने कहा कि पंजाब(Punjab) की तरह छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के हालात नहीं. पंजाब की तरह हमारे यहां स्थिति नहीं है. बघेल सरकार पूरी तरह सुरक्षित है. हम पीएल पुनिया से मिलने दिल्ली आए हैं.

situation-of-chhattisgarh-is-not-like-punjab-baghel-government-is-completely-safe-says-brihaspati-singh
पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ की स्थिति नहीं
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 4:50 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 15 विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं (Chhattisgarh mla on Delhi tour) . जिससे प्रदेश में सियासी गहमागहमी चरम पर है. इस बीच मीडिया से बातचीत में विधायक बृहस्पत सिंह (Brihaspati Singh) ने कहा कि, हम लोगों का दिल्ली आने का कारण यही है कि हम राहुल गांधी से मुलाकात कर सकें. कोरोना की वजह से दो बार से राहुल गांधी (rajul gandhi ) छत्तीसगढ़ नहीं आ रहे थे. अब इस सिलसिले में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (pl puniya) से मिलने आए हैं. लेकिन दिल्ली में न तो राहुल गांधी हैं और न ही पीएल पुनिया ही हैं, ऐसे में मुलाकात करेंगे किससे. हम राहुल गांधी से यही मांग करने आए थे कि वह बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं, उस दौरे को थोड़ा बढ़ा दें. पिछली बार राहुल गांधी का आशीर्वाद मिला था, उसके बाद हम लोगों ने और बेहतर काम किया है.

विधायक बृहस्पत सिंह

राजनीतिक जानकारों की माने तो 15 विधायकों के दिल्ली दौरे के जरिए सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर अपना राजनीतिक प्रदर्शन दिल्ली में साबित करने की कोशिश में थे. जैसा की उन्होंने अगस्त के महीने में किया था. यह आलाकमान के सामने अपनी छवि चमकाने और ये साबित करने की कोशिश भी हो सकती है कि हमारे साथ विधायकों का समर्थन है.

छत्तीसगढ़ और पंजाब में बड़ा अंतर है. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा OBC वर्ग का प्रतिनिधित्व है उससे राहुल गांधी ने हमे सीएम दिया है. हमारे पास 70 विधायकों का समर्थन है. जिसमें 60 विधायक भूपेश बघेल के साथ हैं. छत्तीसगढ़ में किसी एक व्यक्ति को संतुष्ट करने के लिए सरकार को नहीं डगमगा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में सरकार (chhattisgarh government) बेहतर काम हो रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोई कलह नहीं

छत्तीसगढ़ में कोई आंतरिक कलह नहीं चल रहा है. भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) सभी वर्गों को लेकर चलने वाले सीएम है. बस्तर के सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. वहां स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है. यहां के बच्चों के लिए सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल (swami aatmanand english medium school) खोले जा रहे हैं. सीएम बघेल हमेशा टीएस सिंहदेव (TS singhdeo) को सरगुजा महाराज बोलते हैं. वह रविंद्र चौबे को रविंद्र भईया बोलते हैं. इसलिए बघेल जी का किसी से कोई मतभेद नहीं हो सकता है.

कांग्रेस विधायकों को वेणुगोपाल ने नहीं दिया समय, अब राहुल और पुनिया पर टिकी निगाहें

बीजेपी पैदा कर रही है दरार

आपने देखा कि कैसे सिंधिया के साथ मिलकर बीजेपी ने मध्यप्रदेश में सरकार गिराई और अपनी सरकार बनाई. लेकिन ग्वालियर महाराज की तरह सरगुजा के महाराज नहीं करेंगे. टीएस सिंहदेव और सीएम भूपेश बघेल के बीच कोई कटुता नहीं है. हमारे साथ 15 विधायक दिल्ली आए हैं. कुछ और विधायकों के आने की संभावना है. हम राहुल गांधी से मुलाकात करना चाहते हैं. देखिए क्या होता है. राहुल गांधी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे तो उनसे मुलाकात होगी. हम पीएल पुनिया से मुलाकात के बाद वापस लौट जाएंगे. पंजाब जैसी स्थिति छत्तीसगढ़ में नहीं है.

विधायकों के दौरे को राजनीति के चश्मे से न देखें-सीएम बघेल

15 विधायकों के दिल्ली जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं जा सकता है. इस तरह की घटनाओं को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती.

भूपेश बघेल

रमन सिंह के पास कोई काम नहीं- सीएम बघेल

रमन सिंह के पास कोई काम नहीं है. रमन सिंह पार्टी का छोटा चेहरा भी नहीं है. यह खुद डी पुरंदेश्वरी ने कहा है. तो इस बयान से सब समझ लेना चाहिए . कपिल सिब्बल के बयान को सीएम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सोनियां गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सबने स्वीकार किया है. उसके बाद नेतृत्व को लेकर सवाल उठाना हास्यास्पद है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 15 विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं (Chhattisgarh mla on Delhi tour) . जिससे प्रदेश में सियासी गहमागहमी चरम पर है. इस बीच मीडिया से बातचीत में विधायक बृहस्पत सिंह (Brihaspati Singh) ने कहा कि, हम लोगों का दिल्ली आने का कारण यही है कि हम राहुल गांधी से मुलाकात कर सकें. कोरोना की वजह से दो बार से राहुल गांधी (rajul gandhi ) छत्तीसगढ़ नहीं आ रहे थे. अब इस सिलसिले में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (pl puniya) से मिलने आए हैं. लेकिन दिल्ली में न तो राहुल गांधी हैं और न ही पीएल पुनिया ही हैं, ऐसे में मुलाकात करेंगे किससे. हम राहुल गांधी से यही मांग करने आए थे कि वह बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं, उस दौरे को थोड़ा बढ़ा दें. पिछली बार राहुल गांधी का आशीर्वाद मिला था, उसके बाद हम लोगों ने और बेहतर काम किया है.

विधायक बृहस्पत सिंह

राजनीतिक जानकारों की माने तो 15 विधायकों के दिल्ली दौरे के जरिए सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर अपना राजनीतिक प्रदर्शन दिल्ली में साबित करने की कोशिश में थे. जैसा की उन्होंने अगस्त के महीने में किया था. यह आलाकमान के सामने अपनी छवि चमकाने और ये साबित करने की कोशिश भी हो सकती है कि हमारे साथ विधायकों का समर्थन है.

छत्तीसगढ़ और पंजाब में बड़ा अंतर है. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा OBC वर्ग का प्रतिनिधित्व है उससे राहुल गांधी ने हमे सीएम दिया है. हमारे पास 70 विधायकों का समर्थन है. जिसमें 60 विधायक भूपेश बघेल के साथ हैं. छत्तीसगढ़ में किसी एक व्यक्ति को संतुष्ट करने के लिए सरकार को नहीं डगमगा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में सरकार (chhattisgarh government) बेहतर काम हो रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोई कलह नहीं

छत्तीसगढ़ में कोई आंतरिक कलह नहीं चल रहा है. भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) सभी वर्गों को लेकर चलने वाले सीएम है. बस्तर के सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. वहां स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है. यहां के बच्चों के लिए सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल (swami aatmanand english medium school) खोले जा रहे हैं. सीएम बघेल हमेशा टीएस सिंहदेव (TS singhdeo) को सरगुजा महाराज बोलते हैं. वह रविंद्र चौबे को रविंद्र भईया बोलते हैं. इसलिए बघेल जी का किसी से कोई मतभेद नहीं हो सकता है.

कांग्रेस विधायकों को वेणुगोपाल ने नहीं दिया समय, अब राहुल और पुनिया पर टिकी निगाहें

बीजेपी पैदा कर रही है दरार

आपने देखा कि कैसे सिंधिया के साथ मिलकर बीजेपी ने मध्यप्रदेश में सरकार गिराई और अपनी सरकार बनाई. लेकिन ग्वालियर महाराज की तरह सरगुजा के महाराज नहीं करेंगे. टीएस सिंहदेव और सीएम भूपेश बघेल के बीच कोई कटुता नहीं है. हमारे साथ 15 विधायक दिल्ली आए हैं. कुछ और विधायकों के आने की संभावना है. हम राहुल गांधी से मुलाकात करना चाहते हैं. देखिए क्या होता है. राहुल गांधी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे तो उनसे मुलाकात होगी. हम पीएल पुनिया से मुलाकात के बाद वापस लौट जाएंगे. पंजाब जैसी स्थिति छत्तीसगढ़ में नहीं है.

विधायकों के दौरे को राजनीति के चश्मे से न देखें-सीएम बघेल

15 विधायकों के दिल्ली जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं जा सकता है. इस तरह की घटनाओं को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती.

भूपेश बघेल

रमन सिंह के पास कोई काम नहीं- सीएम बघेल

रमन सिंह के पास कोई काम नहीं है. रमन सिंह पार्टी का छोटा चेहरा भी नहीं है. यह खुद डी पुरंदेश्वरी ने कहा है. तो इस बयान से सब समझ लेना चाहिए . कपिल सिब्बल के बयान को सीएम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सोनियां गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सबने स्वीकार किया है. उसके बाद नेतृत्व को लेकर सवाल उठाना हास्यास्पद है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.