ETV Bharat / city

SBI ALERT: इस समय ना करें ट्रांजेक्शन - maintenance in sbi

SBI (state bank of india) ने ग्राहकों के लिए अलर्ट (sbi alert to customers) जारी किया है. क्या ये अलर्ट जानने के लिए पढ़े ये खबर.

sbi alert to customers duo to maintenance bank service closed today night
SBI ग्राहक हो जाएं सावधान
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 11:54 AM IST

रायपुर: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI (state bank of india) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट (sbi alert to customers) जारी किया है. इस अलर्ट में बताया गया है कि बैंक की कुछ सेवाएं 180 मिनट के लिए बंद रहेगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें बैंक ने कहा है, 'बैंकिंग सेवाएं 4 सितंबर की रात यानी आज रात 22:35 बजे से 5 सितंबर की रात 01:35 बजे तक (180 मिनट) मेंटेनेंस गतिविधियों के कारण बंद रहेगी'. इस दौरान ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और IMPS के अलावा अन्य UPI सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बैंक के मुताबिक इस दौरान किसी भी प्लेटफॉर्म पर लेन-देन सहित अन्य गतिविधियों को करने से बचने की जरूरत है.

अगस्त और जुलाई महीने में भी आई थी दिक्कत

जुलाई और अगस्त महीने में भी SBI ने मेंटेनेंस (maintenance in sbi) के चलते बैंकिंग सेवाएं बंद कर दी थी. SBI की इंटरनेट बैंकिंग के अलावा UPI और YONO ग्राहकों की कुल संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है.

रायपुर: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI (state bank of india) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट (sbi alert to customers) जारी किया है. इस अलर्ट में बताया गया है कि बैंक की कुछ सेवाएं 180 मिनट के लिए बंद रहेगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें बैंक ने कहा है, 'बैंकिंग सेवाएं 4 सितंबर की रात यानी आज रात 22:35 बजे से 5 सितंबर की रात 01:35 बजे तक (180 मिनट) मेंटेनेंस गतिविधियों के कारण बंद रहेगी'. इस दौरान ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और IMPS के अलावा अन्य UPI सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बैंक के मुताबिक इस दौरान किसी भी प्लेटफॉर्म पर लेन-देन सहित अन्य गतिविधियों को करने से बचने की जरूरत है.

अगस्त और जुलाई महीने में भी आई थी दिक्कत

जुलाई और अगस्त महीने में भी SBI ने मेंटेनेंस (maintenance in sbi) के चलते बैंकिंग सेवाएं बंद कर दी थी. SBI की इंटरनेट बैंकिंग के अलावा UPI और YONO ग्राहकों की कुल संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.