ETV Bharat / city

अक्षय तृतीया पर इस साल भी सराफा और कपड़ा व्यापार ठप, दुकानों में लगा ताला - jewellery market in raipur

पिछले साल की तरह इस साल भी त्योहारों पर बाजार ठंडा पड़ा हुआ है. अक्षय तृतीया पर हर साल राजधानी रायपुर में करोड़ों का कारोबार होता था, जो लॉकडाउन के कारण पिछले साल की तरह ही इस साल भी शून्य हो गया है. शादी नहीं होने की वजह से भी व्यापार पर खासा प्रभाव पड़ा है.

jewellery and textile market is down this year on Akshaya Tritiya in raipur
अक्षया तृतीया पर व्यापार ठप
author img

By

Published : May 12, 2021, 4:45 PM IST

Updated : May 12, 2021, 5:47 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन का असर त्योहारों पर भी पड़ा है. पिछले साल की तरह इस साल भी त्योहारों पर बाजार ठंडा पड़ा हुआ है. 14 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त और अक्षय मुहूर्त भी कहा जाता है. इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अपने आप में सफल रहता है. पूरे प्रदेश में कई शादियां अक्षय तृतीया के दिन होती हैं. ऐसे में करोड़ों का कारोबार इससे जुड़ा है. लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी व्यापारियों का इंतजार बेकार हो गया. लॉकडाउन की वजह से सराफा, टेक्सटाइल, बर्तन और ऑटोमोबाइल जैसे कई कारोबार प्रभावित हुए हैं.

अक्षय तृतीया पर भी सराफा और कपड़ा व्यापार ठप

करोड़ों रुपयों का नुकसान

लॉकडाउन की वजह से सराफा बाजार को पूरे प्रदेश में लगभग 1200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. रायपुर की बात की जाए, तो यहां 500 करोड़ रुपए का सराफा बाजार प्रभावित हुआ. लॉकडाउन की वजह से कपड़े का बाजार भी प्रभावित हुआ है. प्रदेश में लगभग 400 करोड़ रुपए का कपड़ा कारोबार प्रभावित हुआ है. रायपुर में लगभग कपड़े का बाजार 200 करोड़ रुपए का होता है. कपड़ा और सराफा का कारोबार पिछले साल की तरह इस बार भी अक्षय तृतीया पर शून्य रहा. व्यापार नहीं होने से कारोबारी भी चिंता में हैं. इस सीजन के व्यापार पर उनके पूरे साल का मुनाफा टिका होता है, जो इस बार शून्य हो गया है.

jewellery and textile market is down this year on Akshaya Tritiya in raipur
कपड़ा बाजार

लॉकडाउन ने सूना किया गुड्डे गुड़ियों का बाजार, कुम्हारों के सामने एक बार फिर रोजी रोटी की चिंता

शादी का कारोबार ठप

अप्रैल-मई और जून का महीना शादी के लिए पीक सीजन होता है. लॉकडाउन की गाइडलाइन में सिर्फ 10 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति है. इस वजह से कई लोगों ने शादियां अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दी हैं. अब न तो शादियां हो रही हैं और न ही शादी की शॉपिंग. कुछ लोग जो अक्षय तृतीया के दिन शगुन के लिए सोने-चांदी की खरीदारी करने बाजार पहुंचते थे, वे भी इस साल घर पर रहकर त्योहार मना रहे हैं.

jewellery and textile market is down this year on Akshaya Tritiya in raipur
सराफा दुकान बंद

अबूझ मूहुर्त में मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, जानिए राशियों पर प्रभाव

छोटे दुकानदारों का धंधा चौपट

लॉकडाउन की वजह से कपड़ा और सराफा बाजार पूरी तरह से बंद है. सराफा और कपड़े का कारोबार करने वाले कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल की तरह इस साल भी उनका व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है. दुकान का किराया, वर्करों की सैलरी और बिजली बिल का भुगतान करने की भी समस्या कारोबारियों के सामने खड़ी हो गई है. बड़े व्यापारी तो फिर भी इस नुकसान से उबर रहे हैं, जबकि छोटे व्यापारियों का धंधा पूरी तरह से पिट गया है. इस स्थिति में व्यापारी जल्द से जल्द लॉकडाउन खुलने और स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.

रायपुर: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन का असर त्योहारों पर भी पड़ा है. पिछले साल की तरह इस साल भी त्योहारों पर बाजार ठंडा पड़ा हुआ है. 14 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त और अक्षय मुहूर्त भी कहा जाता है. इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अपने आप में सफल रहता है. पूरे प्रदेश में कई शादियां अक्षय तृतीया के दिन होती हैं. ऐसे में करोड़ों का कारोबार इससे जुड़ा है. लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी व्यापारियों का इंतजार बेकार हो गया. लॉकडाउन की वजह से सराफा, टेक्सटाइल, बर्तन और ऑटोमोबाइल जैसे कई कारोबार प्रभावित हुए हैं.

अक्षय तृतीया पर भी सराफा और कपड़ा व्यापार ठप

करोड़ों रुपयों का नुकसान

लॉकडाउन की वजह से सराफा बाजार को पूरे प्रदेश में लगभग 1200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. रायपुर की बात की जाए, तो यहां 500 करोड़ रुपए का सराफा बाजार प्रभावित हुआ. लॉकडाउन की वजह से कपड़े का बाजार भी प्रभावित हुआ है. प्रदेश में लगभग 400 करोड़ रुपए का कपड़ा कारोबार प्रभावित हुआ है. रायपुर में लगभग कपड़े का बाजार 200 करोड़ रुपए का होता है. कपड़ा और सराफा का कारोबार पिछले साल की तरह इस बार भी अक्षय तृतीया पर शून्य रहा. व्यापार नहीं होने से कारोबारी भी चिंता में हैं. इस सीजन के व्यापार पर उनके पूरे साल का मुनाफा टिका होता है, जो इस बार शून्य हो गया है.

jewellery and textile market is down this year on Akshaya Tritiya in raipur
कपड़ा बाजार

लॉकडाउन ने सूना किया गुड्डे गुड़ियों का बाजार, कुम्हारों के सामने एक बार फिर रोजी रोटी की चिंता

शादी का कारोबार ठप

अप्रैल-मई और जून का महीना शादी के लिए पीक सीजन होता है. लॉकडाउन की गाइडलाइन में सिर्फ 10 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति है. इस वजह से कई लोगों ने शादियां अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दी हैं. अब न तो शादियां हो रही हैं और न ही शादी की शॉपिंग. कुछ लोग जो अक्षय तृतीया के दिन शगुन के लिए सोने-चांदी की खरीदारी करने बाजार पहुंचते थे, वे भी इस साल घर पर रहकर त्योहार मना रहे हैं.

jewellery and textile market is down this year on Akshaya Tritiya in raipur
सराफा दुकान बंद

अबूझ मूहुर्त में मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, जानिए राशियों पर प्रभाव

छोटे दुकानदारों का धंधा चौपट

लॉकडाउन की वजह से कपड़ा और सराफा बाजार पूरी तरह से बंद है. सराफा और कपड़े का कारोबार करने वाले कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल की तरह इस साल भी उनका व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है. दुकान का किराया, वर्करों की सैलरी और बिजली बिल का भुगतान करने की भी समस्या कारोबारियों के सामने खड़ी हो गई है. बड़े व्यापारी तो फिर भी इस नुकसान से उबर रहे हैं, जबकि छोटे व्यापारियों का धंधा पूरी तरह से पिट गया है. इस स्थिति में व्यापारी जल्द से जल्द लॉकडाउन खुलने और स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : May 12, 2021, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.