RSWS 2022 नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना (road safety world series semi final 2022 ) है. श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना (Sri Lanka Legends vs West Indies Legends ) है. श्रीलंका लीजेंड्स की कप्तानी तिलकरत्ने दिलशान कर रहे हैं. वहीं वेस्टइंडीज लीजेंड्स की कमान ब्रायन लारा संभाल रहे हैं. वही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.
श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच आज का मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. बता दें कि इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को करारी शिकस्त दी थी. 1 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शाम 7:30 में खेला जाएगा. वही तीसरे पोजीशन के लिए 1 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे मुकाबला खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज लीजेंड्स टीम : ब्रायन लारा (कप्तान), डेंजा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लोन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, डेरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिशमार संतोकी .
श्रीलंका लीजेंड्स टीम : तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावते, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमिक्का प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखरा .
RSWS 2022 : श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल, फाइनल में इंडियन लीजेंड्स से बनाई है जगह - श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स सेमीफाइनल
RSWS 2022 रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होना है. इस मैच में श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम आमने सामने होगी.
RSWS 2022 नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना (road safety world series semi final 2022 ) है. श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना (Sri Lanka Legends vs West Indies Legends ) है. श्रीलंका लीजेंड्स की कप्तानी तिलकरत्ने दिलशान कर रहे हैं. वहीं वेस्टइंडीज लीजेंड्स की कमान ब्रायन लारा संभाल रहे हैं. वही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.
श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच आज का मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. बता दें कि इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को करारी शिकस्त दी थी. 1 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शाम 7:30 में खेला जाएगा. वही तीसरे पोजीशन के लिए 1 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे मुकाबला खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज लीजेंड्स टीम : ब्रायन लारा (कप्तान), डेंजा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लोन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, डेरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिशमार संतोकी .
श्रीलंका लीजेंड्स टीम : तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावते, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमिक्का प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखरा .
TAGGED:
rsws 2022