रायपुर: छ्त्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादला हुआ है. राज्य पुलिस सेवा के 11 एएसपी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है. सोमवार की देर रात जारी इस आदेश में नेहा पांडेय को डोंगरगढ़ से खैरागढ़ भेजा गया है. आकाश मरकाम को मोहला मानपुर में नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह आदेश गृह विभाग की ओर से जारी किया हुआ है.
इनका हुआ तबादला: गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 11 एसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. इस आदेश में नेहा पांडे को खैरागढ़ का एएसपी बनाया गया है. आकाश मरकाम को मोहला मानपुर नक्सल ऑपरेशन, महेश्वर नाग को सारंगढ़, निमेष बरैया को मनेन्द्रगढ़, गायत्री सिंह को सक्ती, रूपेश पांडेय को चिरमिरी, संदीप मित्तल को कुनकुरी, अंजली गुप्ता को उप पुलिस अधीक्षक सक्ती, मनीष कंवर को सारंगढ़, मयंक तिवारी को मानपुर और हरीश पाटिल को पत्थलगांव भेजा गया है.
क्राइम पर लगाम लगाने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ले रहे रायपुर पुलिस की बैठक
इससे पहले 44 एएसपी का हुआ ट्रांसफर: हाल ही में गृह विभाग ने बड़े पैमाने पर एएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया था. प्रदेशभर के 44 एएसपी बदले गए थे. इसमें रायपुर के भी दो एएसपी का तबादला हुआ था. जिसमें लंबे समय से रायपुर सिटी एएसपी के पद पर पदस्थ राज्य पुलिस सेवा के अफसर तारकेश्वर पटेल को पुलिस मुख्यालय भेजा गया. उनकी जगह पुलिस मुख्यालय में एटीएस एएसपी के पद पर पदस्थ सुखनंदन राठौर को रायपुर सिटी एएसपी बनाया गया है, जबकि रायपुर पश्चिम एएसपी की कमान संभाल रहे आकाश राव गिरिपुंजे को महासमुंद एएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.