रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर परीक्षा के टाइम टेबल को निरस्त (RSSU semester exam time table canceled ) कर दिया गया है. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अलग-अलग संकायों की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 जनवरी से शुरू होनी थी. लेकिन विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने जारी किए गए सेमेस्टर परीक्षा टाइम टेबल को स्थगित कर दिया है. 31 दिसंबर को रविवि के कुलसचिव द्वारा सेमेस्टर परीक्षा टाइम टेबल जारी किया गया था.
इसलिए निरस्त किया गया टाइम टेबल
हालही में विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ बैठक ली थी. इस बैठक में कई कॉलेज में सिलेबस पूरा नहीं होने की बातें उठी. जिसके बाद जारी किए गए टाइम टेबल को निरस्त कर दिया गया. कुलसचिव ने टाइम टेबल निरस्त किए जाने के बाद नया टाइम टेबल बनाने 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी विश्वविद्यालय की तरफ से प्रस्तावित समय सारणी का परीक्षण कर जल्द ही प्रतिवेदन कुलपति को भेजेगी.
छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर लेकिन अभी लॉकडाउन की स्थिति नहीं: भूपेश बघेल
जल्द जारी होगा नया टाइम टेबल
रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कांत पांडे ने बताया कि 'इस बार विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेज में फिजिकल एग्जाम लेने की तैयारी चल रही है. हालही में प्राचार्य के साथ हुई बैठक में सिलेबस पूरा नहीं होने की बातें सामने आई थी. जिसके बाद जारी किए गए टाइम टेबल को निरस्त किया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षा के समय सारणी के परीक्षण के लिए 9 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी टाइम टेबल का परीक्षण कर प्रतिवेदन देगr जिसके बाद जल्द ही सेमस्टर एग्जाम का नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा.