ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में सीएम पद पर ढाई-ढाई साल का फैसला है या लड़की की शादी? : रमन सिंह - raman singh

छत्तीसगढ़ में ढ़ाई-ढ़ाई साल के मुख्यमंत्री (Chief Minister) को लेकर सियासी पारा काफी गर्म हो चुका है. हाल ही में प्रदेश में सीएम कुर्सी (CM chair) के बदलाव पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने मुख्यमंत्री बदलने की फैसले को बेटी की शादी में होने वाले विलंब के साथ जोड़ कर देखा था. इसी बयान को अब पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने दोहराया है.

There is a decision of two and a half years on the post of CM in Chhattisgarh or the marriage of the girl
छत्तीसगढ़ में सीएम पद पर ढ़ाई-ढ़ाई साल का फैसला है या लड़की की शादी
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 11:10 PM IST

रायपुरः टीएस सिंह देव के लड़की की शादी वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लड़की की शादी में समय लगता है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फार्मूले (Two And A Half Year Formula) के तहत मुख्यमंत्री बनाने में समय लग रहा है. इससे पहले यही बात टीएस सिंहदेव ने कही थी.

छत्तीसगढ़ में सीएम पद पर ढाई-ढाई साल का फैसला है या लड़की की शादी? : रमन सिंह

डॉ रमन सिंह ने यह बातें रायपुर अपने निवास से राजनंदगांव निकलने के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भावार्थ को समझना चाहिए कि जो उथल-पुथल छत्तीसगढ़ में चल रहा है. वह उनकी अभिव्यक्ति से समझ में आता है कि पंजाब में हुआ तो केंद्र की योजना (Center plan) के तहत हुआ. यहां यह विचार तय हो चुका है कि लड़की की शादी में वक्त लगता है. तो यह छोटा निर्णय नहीं था.

कांग्रेस हाईकमान को लेना होगा निर्णय

मुझे लगता है कि उनका इशारा यही है कि म ( Implementation) में कुछ समय लग सकते हैं. उसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही खराब स्थिति है. इतनी बड़ी अनिश्चितता की स्थिति मुख्यमंत्री के नाम से है. लोग इंतजार कर रहे हैं. अधिकारी खाली बैठे हैं. यह इंतजार कर रहे हैं कि कंटिन्यू करेंगे कि नया मुख्यमंत्री ढाई साल के वादे के अनुसार आएगा. तो मुझे लगता है कि इसको तत्काल समाप्त करना चाहिए और केंद्र को इनके जो राष्ट्रीय नेतृत्व है, राहुल गांधी और सोनिया को इस पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए. छत्तीसगढ़ का नुकसान नहीं होना चाहिए.

रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम बघेल की तारीफ की

टीएस सिंहदेव ने दिया था बयान

बीती रात दिल्ली से लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि जब सरकार बननी थी तब दो-तीन दिन में ही ऐसा लग रहा था कि पता नहीं छत्तीसगढ़ में कब निर्णय होगा. मुख्यमंत्री कब बनेंगे, कब तय होगा. तो कौतूहल रहता है. स्वाभाविक है कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए उनके भविष्य की बात जुड़ी रहती है. सरकार कैसे चलेगी, आगे कैसा होगा?

तो उनके मन में स्वाभाविक है यह कौतूहल. यह सब छोटा निर्णय नहीं होता है. बड़ा निर्णय है तो हाईकमान बहुत सारी बातों का परीक्षण कर रहे होंगे. कौतूहल शांत कब होगा? के जवाब में उन्होंने कहा था कि बस जैसे ही बिटिया की शादी में देरी होती है, तो लगता रहता है कि कब होगी शादी-कब होगी शादी, अभी पता चल जाएगा कि लगी कि नहीं शादी.

रायपुरः टीएस सिंह देव के लड़की की शादी वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लड़की की शादी में समय लगता है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फार्मूले (Two And A Half Year Formula) के तहत मुख्यमंत्री बनाने में समय लग रहा है. इससे पहले यही बात टीएस सिंहदेव ने कही थी.

छत्तीसगढ़ में सीएम पद पर ढाई-ढाई साल का फैसला है या लड़की की शादी? : रमन सिंह

डॉ रमन सिंह ने यह बातें रायपुर अपने निवास से राजनंदगांव निकलने के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भावार्थ को समझना चाहिए कि जो उथल-पुथल छत्तीसगढ़ में चल रहा है. वह उनकी अभिव्यक्ति से समझ में आता है कि पंजाब में हुआ तो केंद्र की योजना (Center plan) के तहत हुआ. यहां यह विचार तय हो चुका है कि लड़की की शादी में वक्त लगता है. तो यह छोटा निर्णय नहीं था.

कांग्रेस हाईकमान को लेना होगा निर्णय

मुझे लगता है कि उनका इशारा यही है कि म ( Implementation) में कुछ समय लग सकते हैं. उसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही खराब स्थिति है. इतनी बड़ी अनिश्चितता की स्थिति मुख्यमंत्री के नाम से है. लोग इंतजार कर रहे हैं. अधिकारी खाली बैठे हैं. यह इंतजार कर रहे हैं कि कंटिन्यू करेंगे कि नया मुख्यमंत्री ढाई साल के वादे के अनुसार आएगा. तो मुझे लगता है कि इसको तत्काल समाप्त करना चाहिए और केंद्र को इनके जो राष्ट्रीय नेतृत्व है, राहुल गांधी और सोनिया को इस पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए. छत्तीसगढ़ का नुकसान नहीं होना चाहिए.

रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम बघेल की तारीफ की

टीएस सिंहदेव ने दिया था बयान

बीती रात दिल्ली से लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि जब सरकार बननी थी तब दो-तीन दिन में ही ऐसा लग रहा था कि पता नहीं छत्तीसगढ़ में कब निर्णय होगा. मुख्यमंत्री कब बनेंगे, कब तय होगा. तो कौतूहल रहता है. स्वाभाविक है कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए उनके भविष्य की बात जुड़ी रहती है. सरकार कैसे चलेगी, आगे कैसा होगा?

तो उनके मन में स्वाभाविक है यह कौतूहल. यह सब छोटा निर्णय नहीं होता है. बड़ा निर्णय है तो हाईकमान बहुत सारी बातों का परीक्षण कर रहे होंगे. कौतूहल शांत कब होगा? के जवाब में उन्होंने कहा था कि बस जैसे ही बिटिया की शादी में देरी होती है, तो लगता रहता है कि कब होगी शादी-कब होगी शादी, अभी पता चल जाएगा कि लगी कि नहीं शादी.

Last Updated : Sep 25, 2021, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.