ETV Bharat / city

पीएफआई आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहन देने वाला संगठन है: राम माधव - पीएफआई

Ram Madhav in raipur रायपुर में बुधवार को आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने अपनी खुद की लिखी हुई किताब "पार्टीशन फ्रीडम" का विमोचन किया. इस दौरान राम माधव ने राजनीति से जुड़े कई सवालों का जवाब मीडिया को दिया. उन्होंने पीएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर चर्चा की.Ram Madhav visits raipur

Ram Madhav said on PFI
पीएफआई पर बोले राम माधव
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 9:01 AM IST

रायपुर: बुधवार को आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने अपनी खुद की लिखी हुई किताब "पार्टीशन फ्रीडम" का विमोचन किया. जिसके बाद इस किताब को लेकर परिचर्चा का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान राम माधव ने राजनीति से जुड़े कई सवालों का जवाब मीडिया को दिया. Ram Madhav in raipur

पीएफआई पर बोले राम माधव
"सरकार के निर्णय का पूरे देश को स्वागत करना चाहिए": पीएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "पीएफआई की आरएसएस के साथ तुलना करना उसी प्रकार की गलती है, जिस तरह से मुस्लिम लीग के साथ आजादी के पहले उनको कांग्रेस के बराबर मानकर राजनीति करने की कोशिश किए थे. उसी का बुरा परिणाम रहा देश का विभाजन. RSS इस देश को एक रखने के लिए, एकता लाने के लिए काम करने वाला संवैधानिक संगठन है. पीएफआई इसके ठीक विपरीत है. देश के अंदर अशांति, विद्रोह और आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहन देने वाला संगठन है. सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय का पूरे देश को स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि "पीएफआई की गतिविधि से मुस्लिम समाज के बहुत से लोग सहमत नहीं हैं."

यह भी पढ़ें: TS Singhdev targets ashok Gehlot : गहलोत की दावेदारी पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान


"संघ हमेशा सभी के साथ संवाद रखता है": आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने कहा कि "संघ का शुरू से ये विचार रहा कि इस देश में सभी को समान नागरिक, सामान संस्कृति के अंग मानते हैं. इसलिए संघ हमेशा सभी के साथ संवाद रखता है." उन्होंने यह भी कहा कि "हालांकि मीडिया व्यापक होने के कारण आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का मदरसा विजिट हाईलाइट जरूर हुआ है. लेकिन संघ हमेशा सभी के साथ संवाद जरूर रखेगा."

इतिहास के जो पन्ने विलुप्त हो गए थे, उन्हें सामने ला रहे: राम माधव का कहना है कि "हम इतिहास नहीं लिखना चाहते, बल्कि हमारे इतिहास के कई अध्याय को बदल दिया गया है. उसे छिपाने का प्रयास कांग्रेस के काल में हुआ है. उन अध्यायों को हम देश के सामने ला रहे हैं. हम कोई नया इतिहास नहीं लिख रहे हैं. जो इतिहास लिखा गया है, उसका विरोध भी नहीं कर रहे हैं. इतिहास के जो पन्ने विलुप्त हो गए थे, उन्हें देश के सामने लाने का काम कर रहे हैं. देश की आजादी में जिन महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया है. उन्हीं के इतिहास को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं."

मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस का बंटाधार किया: दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चौपाई पढ़कर बोलते हुए कहा कि "मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस का बंटाधार कर दिया है. पिछले 20 सालों में कांग्रेस सत्ता पर काबिज नहीं हो सकी. 2 राज्यों में कांग्रेस सत्ता पर काबिज है. वहां से भी आने वाले समय में चली जाएगी."

रायपुर: बुधवार को आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने अपनी खुद की लिखी हुई किताब "पार्टीशन फ्रीडम" का विमोचन किया. जिसके बाद इस किताब को लेकर परिचर्चा का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान राम माधव ने राजनीति से जुड़े कई सवालों का जवाब मीडिया को दिया. Ram Madhav in raipur

पीएफआई पर बोले राम माधव
"सरकार के निर्णय का पूरे देश को स्वागत करना चाहिए": पीएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "पीएफआई की आरएसएस के साथ तुलना करना उसी प्रकार की गलती है, जिस तरह से मुस्लिम लीग के साथ आजादी के पहले उनको कांग्रेस के बराबर मानकर राजनीति करने की कोशिश किए थे. उसी का बुरा परिणाम रहा देश का विभाजन. RSS इस देश को एक रखने के लिए, एकता लाने के लिए काम करने वाला संवैधानिक संगठन है. पीएफआई इसके ठीक विपरीत है. देश के अंदर अशांति, विद्रोह और आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहन देने वाला संगठन है. सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय का पूरे देश को स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि "पीएफआई की गतिविधि से मुस्लिम समाज के बहुत से लोग सहमत नहीं हैं."

यह भी पढ़ें: TS Singhdev targets ashok Gehlot : गहलोत की दावेदारी पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान


"संघ हमेशा सभी के साथ संवाद रखता है": आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने कहा कि "संघ का शुरू से ये विचार रहा कि इस देश में सभी को समान नागरिक, सामान संस्कृति के अंग मानते हैं. इसलिए संघ हमेशा सभी के साथ संवाद रखता है." उन्होंने यह भी कहा कि "हालांकि मीडिया व्यापक होने के कारण आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का मदरसा विजिट हाईलाइट जरूर हुआ है. लेकिन संघ हमेशा सभी के साथ संवाद जरूर रखेगा."

इतिहास के जो पन्ने विलुप्त हो गए थे, उन्हें सामने ला रहे: राम माधव का कहना है कि "हम इतिहास नहीं लिखना चाहते, बल्कि हमारे इतिहास के कई अध्याय को बदल दिया गया है. उसे छिपाने का प्रयास कांग्रेस के काल में हुआ है. उन अध्यायों को हम देश के सामने ला रहे हैं. हम कोई नया इतिहास नहीं लिख रहे हैं. जो इतिहास लिखा गया है, उसका विरोध भी नहीं कर रहे हैं. इतिहास के जो पन्ने विलुप्त हो गए थे, उन्हें देश के सामने लाने का काम कर रहे हैं. देश की आजादी में जिन महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया है. उन्हीं के इतिहास को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं."

मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस का बंटाधार किया: दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चौपाई पढ़कर बोलते हुए कहा कि "मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस का बंटाधार कर दिया है. पिछले 20 सालों में कांग्रेस सत्ता पर काबिज नहीं हो सकी. 2 राज्यों में कांग्रेस सत्ता पर काबिज है. वहां से भी आने वाले समय में चली जाएगी."

Last Updated : Sep 29, 2022, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.