ETV Bharat / city

Woman Murder in Raipur: रायपुर में सरकारी नर्सरी की पानी टंकी में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका - रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर

Murder in Tilda police station area of ​​Raipur: रायपुर में एक महिला की लाश पानी टंकी में मिली. पुलिस जांच कर रही है.

woman murder in raipur
रायपुर के तिल्दा थानाक्षेत्र में हत्या
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 7:27 AM IST

Updated : Feb 20, 2022, 11:34 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला की लाश मिली है. सरकारी नर्सरी की पानी टंकी में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका के गले पर गमछा लिपटा हुआ मिला, जिससे इस पूरे घटना को पुलिस हत्या की वारदात को जोड़कर देख रही है. पूरा घटनाक्रम रायपुर से सटे तिल्दा थाना क्षेत्र की है.

पानी टंकी में मिली महिला की लाश

रायपुर में महिला की लाश पानी टंकी में मिली (woman body found in water tank in raipur)

तिल्दा थाना क्षेत्र के खपरिकला गांव में रहने वाली 50 साल की कुंती बाई राइस मिल में हम्माली का काम करती थी. पिछले कुछ दिनों से कुंती बाई लापता थी, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. परिवार के लोग कुंती की तलाश में जुटे हुए थे. इसी बीच सिनौधा गांव स्थित सुरेश राइस मिल के नजदीक सरकारी नर्सरी की पानी की टंकी में कुंती की लाश मिली. लाश को सबसे पहले नर्सरी के स्टाफ ने देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

बहन ने खाना बनाने में भाभी की मदद से किया इंकार तो युवक ने खुद को किया आग के हवाले

शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या का जिक्र

मामले को लेकर रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर (Raipur Rural ASP Kirtan Rathore ) ने बताया कि तिल्दा थाना क्षेत्र के खपरिकला निवासी कुंती बाई की लाश पानी की टंकी में मिली है. वह दो दिन पहले राइस मिल से शाम 5 बजे काम कर लौटी थी. जिसकी लाश पानी टंकी में मिली है. मृतका के गले से बंधा हुआ एक गमछा मिला है. शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतका की हत्या होना पाया गया है. जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला की लाश मिली है. सरकारी नर्सरी की पानी टंकी में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका के गले पर गमछा लिपटा हुआ मिला, जिससे इस पूरे घटना को पुलिस हत्या की वारदात को जोड़कर देख रही है. पूरा घटनाक्रम रायपुर से सटे तिल्दा थाना क्षेत्र की है.

पानी टंकी में मिली महिला की लाश

रायपुर में महिला की लाश पानी टंकी में मिली (woman body found in water tank in raipur)

तिल्दा थाना क्षेत्र के खपरिकला गांव में रहने वाली 50 साल की कुंती बाई राइस मिल में हम्माली का काम करती थी. पिछले कुछ दिनों से कुंती बाई लापता थी, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. परिवार के लोग कुंती की तलाश में जुटे हुए थे. इसी बीच सिनौधा गांव स्थित सुरेश राइस मिल के नजदीक सरकारी नर्सरी की पानी की टंकी में कुंती की लाश मिली. लाश को सबसे पहले नर्सरी के स्टाफ ने देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

बहन ने खाना बनाने में भाभी की मदद से किया इंकार तो युवक ने खुद को किया आग के हवाले

शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या का जिक्र

मामले को लेकर रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर (Raipur Rural ASP Kirtan Rathore ) ने बताया कि तिल्दा थाना क्षेत्र के खपरिकला निवासी कुंती बाई की लाश पानी की टंकी में मिली है. वह दो दिन पहले राइस मिल से शाम 5 बजे काम कर लौटी थी. जिसकी लाश पानी टंकी में मिली है. मृतका के गले से बंधा हुआ एक गमछा मिला है. शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतका की हत्या होना पाया गया है. जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 20, 2022, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.