रायपुरः राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास पर आज रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Raipur South MLA Brijmohan Agarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चाहे जितना भी कोशिश कर लें, छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में फेरबदल (reshuffle in chhattisgarh cabinet) कर लें, उनका जाना तय है.
राहुल गांधी से सीएम बघेल ने की मुलाकात, कैबिनेट में फेरबदल और यूपी विधानसभा पर हुई चर्चा
कहा-असमंजस में है कांग्रेस सरकार
छत्तीसगढ़ की सरकार असमंजस की स्थिति में है. सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता से मतलब नहीं है. हाईकमान को खुश रखना यह उनका मूल काम हो गया है. उसके कारण मुझे लगता है कि सभी मुख्यमंत्री हाईकमान को खुश रखने के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस को अपने नेता से बात करने के लिए उन को पत्र लिखना पड़ता है. यह बहुत दुर्भाग्य जनक है. छत्तीसगढ़ की सरकार हर मामले में पहले दो कदम पीछे जाती है फिर एक कदम आगे बढ़ती है. सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री की नहीं सुनते.