ETV Bharat / city

रायपुर में तीसरी आंख से होगा क्राइम कंट्रोल - Surveillance with cameras in raipur

अब रायपुर पुलिस ने चोरों और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए तैयारी कर ली है. पुलिस शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के साथ नया रायपुर के व्यस्ततम जगहों में कैमरे ( Surveillance with cameras in raipur) लगाएगी.

raipur-police-will-protect-with-hitech-cameras
रायपुर में तीसरी आंख से होगा क्राइम कंट्रोल
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 4:55 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं राजधानी रायपुर इन आपराधिक घटनाओं का सेंटर पॉइंट बना हुआ है. पिछले कुछ महीनों में राजधानी में चाकूबाजी , चोरी ,डकैती , मारपीट जैसे मामला में आंकड़े बढ़ें हैं. एक तरफ पुलिस इन मामलों को कंट्रोल करने के लिए लगातार रात को गश्त कर रही है. लेकिन आपराधिक मामलों को कंट्रोल करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

रायपुर में तीसरी आंख से होगा क्राइम कंट्रोल

कहां अपराधियों का जमावड़ा : वीआईपी रोड और नया रायपुर युवाओं के लिए अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा है. रात को आए दिन इन इलाकों से मारपीट और नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले वीडियो वायरल होते हैं. इसको कंट्रोल करने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस द्वारा नया रायपुर में तीसरी आंख को तैनात किया जा रहा है. पुलिस की तीसरी आंख 24 घंटे नया रायपुर पर नजर (Hitech cameras installed in Nava Raipur) रखेगी.


कैसे करेगी पुलिस कंट्रोल : ट्रैफिक एडिशनल एमआर मंडावी (Traffic Additional MR Mandavi) ने बताया " नया रायपुर में भी अब आने जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. वहीं कुछ असामाजिक तत्व वहां तेज बाइक चलाने और स्टंट जैसे कारनामे करते हैं. इनको पकड़ने और कार्रवाई करने के लिए नया रायपुर के 41 सड़क और चौक चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे. यह कैमरे दूसरे कैमरों से ज्यादा हाईटेक होंगे. जिसकी मॉनिटरिंग रायपुर कंट्रोल रूम से की(Raipur Police Control Room) जाएगी. अगर कोई भी इसमें ट्रैफिक नियमों को तोड़ता हुआ दिखाई देता है. तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. 24 घंटे इन कैमरों की मदद से नया रायपुर के सड़क चौक चौराहों पर निगरानी रखी जाएगी."

कैसे होगी कैमरों की सुरक्षा : ट्रैफिक एडिशनल एम.आर मंडावी ने बताया " नया रायपुर की किन-किन सड़कों पर कैमरा और सिग्नल की जरूरत है. इसके लिए सर्वे किया गया था. उसकी रिपोर्ट नया रायपुर विकास प्राधिकरण (Naya Raipur Development Authority) को भेजी गई थी. इसके बाद टेंडर जारी किया गया. इसमें कई कंपनियों ने हिस्सा लिया. एक कंपनी को कैमरा और सिग्नल लगाने का काम दिया गया है. यही कंपनी मेंटेनेंस भी करेगी"

क्या है कैमरों की खासियत : नवा रायपुर में पीटीजेड कैमरे , आउटडोर फिक्स कैमरा , नंबर प्लेट फोकस कैमरा , स्टॉप लाइन और रेड लाइट कैमरा समेत अन्य कैमरे लगाए जाएंगे. यह कैमरे बारिश और रात के अंधेरे में भी हाई क्वालिटी के पिक्चर देंगे, इसके फुटेज साफ रहेंगे. अलग-अलग सड़क पर अलग-अलग 250 से ज्यादा कैमरे लगाने के लिए जगह का चयन किया गया ( Surveillance with cameras in raipur) है.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं सोशल मीडिया में अश्लील सामग्री कौन पोस्ट करता है ?

कहां-कहां लगेंगे ऑटोमेटिक कैमरे : चीचा चौक , कायाबाधा टर्निंग , सतनाम चौक , सेक्टर 22 और एकात्मक पथ , एयरपोर्ट टर्निंग , सेक्टर 21 जंक्शन , आईआईआईटी और कोटराभांटा चौक पर 31 ऑटोमेटिक सिग्नल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही स्टॉप लाइन जेबरा क्रॉसिंग और सफेद पट्टी खींची जाएगी. जगह-जगह संकेत और स्पीड के लिए बोर्ड लगाए जाएंगे.

रायपुर: प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं राजधानी रायपुर इन आपराधिक घटनाओं का सेंटर पॉइंट बना हुआ है. पिछले कुछ महीनों में राजधानी में चाकूबाजी , चोरी ,डकैती , मारपीट जैसे मामला में आंकड़े बढ़ें हैं. एक तरफ पुलिस इन मामलों को कंट्रोल करने के लिए लगातार रात को गश्त कर रही है. लेकिन आपराधिक मामलों को कंट्रोल करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

रायपुर में तीसरी आंख से होगा क्राइम कंट्रोल

कहां अपराधियों का जमावड़ा : वीआईपी रोड और नया रायपुर युवाओं के लिए अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा है. रात को आए दिन इन इलाकों से मारपीट और नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले वीडियो वायरल होते हैं. इसको कंट्रोल करने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस द्वारा नया रायपुर में तीसरी आंख को तैनात किया जा रहा है. पुलिस की तीसरी आंख 24 घंटे नया रायपुर पर नजर (Hitech cameras installed in Nava Raipur) रखेगी.


कैसे करेगी पुलिस कंट्रोल : ट्रैफिक एडिशनल एमआर मंडावी (Traffic Additional MR Mandavi) ने बताया " नया रायपुर में भी अब आने जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. वहीं कुछ असामाजिक तत्व वहां तेज बाइक चलाने और स्टंट जैसे कारनामे करते हैं. इनको पकड़ने और कार्रवाई करने के लिए नया रायपुर के 41 सड़क और चौक चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे. यह कैमरे दूसरे कैमरों से ज्यादा हाईटेक होंगे. जिसकी मॉनिटरिंग रायपुर कंट्रोल रूम से की(Raipur Police Control Room) जाएगी. अगर कोई भी इसमें ट्रैफिक नियमों को तोड़ता हुआ दिखाई देता है. तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. 24 घंटे इन कैमरों की मदद से नया रायपुर के सड़क चौक चौराहों पर निगरानी रखी जाएगी."

कैसे होगी कैमरों की सुरक्षा : ट्रैफिक एडिशनल एम.आर मंडावी ने बताया " नया रायपुर की किन-किन सड़कों पर कैमरा और सिग्नल की जरूरत है. इसके लिए सर्वे किया गया था. उसकी रिपोर्ट नया रायपुर विकास प्राधिकरण (Naya Raipur Development Authority) को भेजी गई थी. इसके बाद टेंडर जारी किया गया. इसमें कई कंपनियों ने हिस्सा लिया. एक कंपनी को कैमरा और सिग्नल लगाने का काम दिया गया है. यही कंपनी मेंटेनेंस भी करेगी"

क्या है कैमरों की खासियत : नवा रायपुर में पीटीजेड कैमरे , आउटडोर फिक्स कैमरा , नंबर प्लेट फोकस कैमरा , स्टॉप लाइन और रेड लाइट कैमरा समेत अन्य कैमरे लगाए जाएंगे. यह कैमरे बारिश और रात के अंधेरे में भी हाई क्वालिटी के पिक्चर देंगे, इसके फुटेज साफ रहेंगे. अलग-अलग सड़क पर अलग-अलग 250 से ज्यादा कैमरे लगाने के लिए जगह का चयन किया गया ( Surveillance with cameras in raipur) है.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं सोशल मीडिया में अश्लील सामग्री कौन पोस्ट करता है ?

कहां-कहां लगेंगे ऑटोमेटिक कैमरे : चीचा चौक , कायाबाधा टर्निंग , सतनाम चौक , सेक्टर 22 और एकात्मक पथ , एयरपोर्ट टर्निंग , सेक्टर 21 जंक्शन , आईआईआईटी और कोटराभांटा चौक पर 31 ऑटोमेटिक सिग्नल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही स्टॉप लाइन जेबरा क्रॉसिंग और सफेद पट्टी खींची जाएगी. जगह-जगह संकेत और स्पीड के लिए बोर्ड लगाए जाएंगे.

Last Updated : Jun 13, 2022, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.