रायपुर: आगामी त्योहारों के मद्देनजर रायपुर पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था और इमरजेंसी में रिस्पांस टाइम को परखने के लिए सोमवार को रायपुर पुलिस ने मॉकड्रिल किया. पुलिस कंट्रोल रूम रायपुर को 3 दुपहिया वाहन और 1 चार पहिया वाहन में सवार व्यक्तियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना दी गई. यह भी बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति फरार हो गए हैं. जिन वाहनों में अज्ञात बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए थे, उनके वाहनों का नंबर भी पुलिस को दिया गया.Raipur Police ready for security arrangements
मॉकड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था परखी गई: रायपुर पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना को गंभीरता से लेते हुए रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन कर फरार व्यक्ति और वाहन की तलाश में अलग अलग थाना क्षेत्र में नाकेबंदी पॉइंट लगाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था राजधानी में बढ़ा दी गई. मॉक ड्रिल रिहर्सल के दौरान राजपत्रित अधिकारी ने भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था और नाकेबंदी पॉइंट का जायजा लिया. इस मॉक ड्रिल रिहर्सल में शहर के 50 से अधिक जगहों पर नाकाबंदी की गई थी.Raipur Police Alert for festivals
प्रेमिका से मिलने असम से रायपुर पहुंचा युवक, और कर दिया ये कांड
खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश: शहर में किए गए अलग अलग नाकेबंदी पॉइंट और सुरक्षा में लगे जवानों का जायजा राजपत्रित अधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया. कुछ जगहों पर थोड़ी बहुत खामियां पुलिस को नजर आई. कुछ जगहों पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए. जिन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था में खामियां नजर आई, उसको दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.