ETV Bharat / city

रायपुर पुलिस की 'चुप्पी तोड़' मुहिम शुरू, घरेलू हिंसा पर लगेगी लगाम - Raipur police mission to resolve domestic violence

लाॅकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा और महिला संबंधी अपराध के निराकरण के लिए रायपुर पुलिस ने 'चुप्पी तोड़' मुहिम शुरू की है. इसके तहत महिलाएं कॉल करके अपनी समस्याएं बता सकती हैं.

raipur-police-begins-chuppi-tod-mission-to-resolve-domestic-violence
रायपुर पुलिस की 'चुप्पी तोड़' मुहिम
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 10:09 AM IST

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की रोकथाम और निराकरण के लिए रायपुर पुलिस ने 'चुप्पी तोड़' मुहिम की शुरूआत की है. इसके तहत रायपुर पुलिस के फेसबुक पेज पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से घरेलू हिंसा से बचाव और रोकथाम के संबंध में पूरी जानकारी दी गई है. इस मुहिम के लिए 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

लॉकडाउन में पीड़ित महिलाओं के थाने आकर शिकायत नहीं कर पाने की स्थिति में टीम की तरफ से पीड़ित महिलाओं से फोन पर संपर्क कर किया जाएगा और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

2018-2020 तक घरेलू हिंसा की 1500 शिकायतें

साल 2018 से 2020 तक कुल 1500 शिकायतें रायपुर पुलिस को मिली हैं. प्राप्त शिकायतों के पीड़ितों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृता शोरी आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर को इस मुहिम का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है. घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला इन नम्बरों 0771-4247110, 94791-90167 और 94791-91250 पर फोन या व्हाट्सएप कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं.

घरेलू हिंसा पर तत्काल सहायता दी जाएगी

इस मुहिम के अंतर्गत अगर पारिवारिक अत्याचार और घरेलू हिंसा हो रहे हैं, तो उन्हें तुरंत सहायता दी जाएगी. वहीं गंभीर परिस्थिति में पुलिस टीम खुद घटनास्थल पर जाकर समस्या का निराकरण करेंगे. इसके साथ ही अपराध घटित होने पर तुरंत केस दर्ज किया जाएगा. शिकायत दर्ज करने के लिए 11 बिन्दुओं का प्रोफार्मा तैयार किया गया है, जिसके तहत पीड़ित महिला से बातचीत की जाएगी. अगर महिला का मोबाइल नंबर बंद आया, तो फिर से उनसे संपर्क किया जाएगा.

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की रोकथाम और निराकरण के लिए रायपुर पुलिस ने 'चुप्पी तोड़' मुहिम की शुरूआत की है. इसके तहत रायपुर पुलिस के फेसबुक पेज पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से घरेलू हिंसा से बचाव और रोकथाम के संबंध में पूरी जानकारी दी गई है. इस मुहिम के लिए 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

लॉकडाउन में पीड़ित महिलाओं के थाने आकर शिकायत नहीं कर पाने की स्थिति में टीम की तरफ से पीड़ित महिलाओं से फोन पर संपर्क कर किया जाएगा और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

2018-2020 तक घरेलू हिंसा की 1500 शिकायतें

साल 2018 से 2020 तक कुल 1500 शिकायतें रायपुर पुलिस को मिली हैं. प्राप्त शिकायतों के पीड़ितों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृता शोरी आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर को इस मुहिम का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है. घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला इन नम्बरों 0771-4247110, 94791-90167 और 94791-91250 पर फोन या व्हाट्सएप कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं.

घरेलू हिंसा पर तत्काल सहायता दी जाएगी

इस मुहिम के अंतर्गत अगर पारिवारिक अत्याचार और घरेलू हिंसा हो रहे हैं, तो उन्हें तुरंत सहायता दी जाएगी. वहीं गंभीर परिस्थिति में पुलिस टीम खुद घटनास्थल पर जाकर समस्या का निराकरण करेंगे. इसके साथ ही अपराध घटित होने पर तुरंत केस दर्ज किया जाएगा. शिकायत दर्ज करने के लिए 11 बिन्दुओं का प्रोफार्मा तैयार किया गया है, जिसके तहत पीड़ित महिला से बातचीत की जाएगी. अगर महिला का मोबाइल नंबर बंद आया, तो फिर से उनसे संपर्क किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.