रायपुर: शनिवार को रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि गंज थाना अंतर्गत शराफ़ ब्रदर्स की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी घटना थाना धरसीवा अंतर्गत सीलतरा में गांजा पिस्टल और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे आरोपी बंटी साहा को भी गिरफ्तार किया गया. तीसरी घटना कोतवाली थाना अंतर्गत बुढ़ापारा स्थित मकान में चोरी करने वाला शातिर चोर को भी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चौथी घटना आमानाका थाना अंतर्गत चाकू दिखाकर डराने धमकाने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए. जिसमें 3 आरोपी नाबालिग है.
एसएसपी ने कहा सोशल मीडिया और सीसीटीवी कैमरे पर फोकस: इस प्रेस वार्ता के दौरान रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "कई बार घटना या लूट की वारदात के बाद आरोपियों की पतासाजी करने में सीसीटीवी कैमरों का अहम रोल होता है. लेकिन शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर सीसीटीवी कैमरों की कमी है. जिससे कई बार आरोपियों को ढूंढने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे कई लोगों को पुलिस के द्वारा चिन्हित किया गया है. ऐसी जगह पर आम लोगों से बातचीत कर पुलिस और जन सहयोग के माध्यम से 1 महीने के दौरान इन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने की चर्चा चल रही है. इसके साथ ही एसएसपी ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी फोकस कर रही है. कई बार सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट किए जाते हैं. ऐसे कई पोस्ट को पुलिस के द्वारा हटाया गया है. आने वाले समय में भी इस तरह की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जाएगी.
महासमुंद में नकली नोट गैंग से सावधान!
गंज थाना क्षेत्र में चोरी का आरोपी गिरफ्तार: गंज थाना अंतर्गत 9 जून की देर रात्रि तेलगानी नाका के पास स्थित सराफ ब्रदर्स की दुकान में चोरी के आरोपी सुरेश कुमार साहू को गंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए 28 चांदी का सिक्का बरामद करने के साथ में 50 हजार रुपए नगद जप्त किया. घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड भी जब्त किया गया.
धरसीवा में गांजा और पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार: धरसींवा थाना अंतर्गत सिलतरा में गांजा पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी बंटी साहा को शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 19 किलोग्राम गांजा जप्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया गया है. पुलिस की चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी के पास से 1 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी का आरोपी गिरफ्तार: राजधानी के कोतवाली थाना अंतर्गत बुढ़ापारा स्थित मकान में चोरी करने वाले शातिर चोर सरफराज अहमद को पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 9 जून की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2 सोने की अंगूठी, चांदी की पायल 10 हजार रुपए नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में चोरी का मामला दर्ज किया गया था.
पांच आरोपी गिरफ्तार तीन नाबालिग शामिल: आमानाका थाना अंतर्गत चाकू से डरा धमका कर नगदी और मोबाइल फोन लूट करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 3 आरोपी नाबालिग बताए जा रहे है. आरोपियों ने घटना को 9 जून की रात को अंजाम दिया था. आमानाका पुलिस ने पांचों आरोपियों को शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के 1100 रुपये बरामद करने के साथ ही एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ लूट की धारा के साथ ही 25, 27 आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई.