रायपुर: नगर निगम ने उन लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं, साथ ही मास्क भी नहीं लगाते हैं. अब नियम तोड़ने वालों से जुर्माना वसूलने की तैयारी की जा रही है. सभी जोन के नगर निवेश विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है.
इस क्रम में रायपुर जोन 4 में लक्ष्मी मेडिकल शॉप श्याम नगर, जयश्री पॉल्ट्री चिकन शॉप, नारायणा हार्डवेयर कटोरा तालाब, इलेक्ट्रिकल शॉप कटोरा तालाब और मारुती डेयरी पर सामाजिक दूरी का नियम तोड़ने पर 500 रुपए जुर्माना वसूला गया. वहीं एवन बेकरी, रवि पंजवानी पर मास्क नहीं पहनने पर 200 और 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही लोगों को आगे ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई.
जोन-7 में भी वसूला गया जुर्माना
इधर जोन -7 की टीम ने सामाजिक दूरी का नियम तोड़ने वाले 54 लोगों से 10 हजार 800 रुपए और मास्क नहीं पहनने वाले 53 लोगों से 5 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूला. इस तरह कुल 107 लोगों से नियम तोड़ने के कारण 16 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूला गया. आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.
पढ़ें- ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, 17 मई तक रद्द रहेगी सारी ट्रेन