रायपुर: नगर निगम के 2 जोन बढ़ने के बाद अब रायपुर नगर निगम में 10 जोन हो गए हैं. जोन बढ़ने के बाद एक बार फिर नगर निगम की राजनीति गरमा गई है. आने वाले दिनों में जोन अध्यक्ष के चुनाव होने है, इन चुनाव के संबंध में महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम के मुख्यालय के सामान्य सभागार में कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों की बैठक ली.
इस बैठक में रायपुर नगर निगम के 10 जोन के संबंध में चर्चा हुई. बैठक में रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे भी मौजूद रहे. बैठक में जोन अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए महापौर ढेबर ने कांग्रेस के सभी पार्षदों से चर्चा की.
महापौर एजाज ढेबर ने कांग्रेस के जीत की अपील की
वहीं महापौर एजाज ढेबर ने कांग्रेस के सभी पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि 'जिस तरह से आप सभी ने निगम महापौर और सभापति के चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से जिताया था, ठीक उसी प्रकार से अब नगर निगम में 10 जोन के अध्यक्ष के चुनाव के लिए आप सभी पार्षदों का साथ बहुत आवश्यक है. इस बार भी अधिक से अधिक जोन में कांग्रेस के अध्यक्ष जीत कर आएं'.
सभी पार्षद मास्क पहनकर बैठक में हुए शामिल
इस बैठक में सभी कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों ने मास्क पहनकर कोरोना से बचाव के नियम को अमल में लाते दिखे और पूरी बैठक नियमों के पालन के साथ हुई. हालांकि अभी जोन अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. आने वाले दिनों में जल्द ही इसके संबंध में तारीख का एलान हो सकता है जिसके मद्देनजर पहले ही बैठक की गई.
पढ़ें- श्रमिकों की वापसी के लिए 29 ट्रेनों का किया गया इंतजाम, देखें ट्रेनों की लिस्ट
बता दें कि भूपेश सरकार की कैबिनेट बैठक में दो नए जोन बनाए जाने का अहम फैसला लिया गया था. जोन के गठन की घोषणा के तुरंत बाद ही नए दो जोन के लिए 148 नए अधिकारीयों कर्मचारियों की नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए गए थे. रायपुर की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए शहरी विकास की मॉनिटरिंग में सहूलियत के उद्देश्य से दो जोन बढ़ाने को मंजूरी दी गई.