रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को देश में सेवा, गुणवत्ता व यात्री सुविधा के मद्देनजर दूसरा स्थान मिला है. पूर्वी क्षेत्र में पहला और दुनिया भर में 36वा रैंक मिला है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल मोंट्रियल कनाडा द्वारा साल 2022 में क्वार्टर 2 में दुनिया के सभी एयरपोर्ट का सर्वे किया गया था. जिसमें राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को भारत में दूसरा रैंक हासिल हुआ है.
रायपुर के कोतवाली थाने के लॉकअप में द्वापर युग के कृष्ण का जन्म
एएसक्यू स्कोर की गणना एसीआई सर्वेक्षकों के द्वारा 31 पैरामीटर के आधार पर यह सर्वे कराया गया था. जिसमें सेवा, गुणवत्ता, यात्री सुविधा, साफ-सफाई, शिष्टाचार यह सारे पैरामीटर्स थे. एसवी हवाई अड्डे को पिछली तिमाही से 0.15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5 में से 4.95 अंक मिले. एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए हितधारकों को बधाई दी. साथ ही भरोसा दिया है कि रायपुर एयरपोर्ट में यात्रियों को इसी तरह गुणवतापूर्वक सर्विस मिलती रहेगी.