रायपुर: त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में अपने घर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रहती है. लगातार रद्द हो रही ट्रेनों की वजह से यात्रियों की संख्या फ्लाइटों में तेजी से बढ़ रही है. वहीं यात्रियों की संख्या फ्लाइट में तेजी से बढ़ने से फ्लाइटों की संख्या भी बढ़ाई गई है. फ्लाइट का किराया भी 15% से 20% तक बढ़ा है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को गुरुवार को नए एटीसी टावर की सौगात मिली. हाईटेक एटीसी टावर होने से इंटरनेशनल फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा जा सकता है.Raipur Airport got new air traffic control
पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
रायपुर एयरपोर्ट को मिली नए एटीसी की सौगात: रायपुर एयरपोर्ट पर बनाए गए नए एटीसी टावर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. रायपुर एयरपोर्ट से लगातार बढ़ते विमानों की संख्या को देखते हुए जल्द यहां इंटरनेशनल फ्लाइटो का आवागमन भी शुरू करने की रणनीति बनाई जा रही है. एटीसी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद एयरपोर्ट की तरह हाईटेक है. इंटरनेशनल विमानों को रनवे में उतरने में काफी सुविधा होगी. इंटरनेशनल फ्लाइट डोमेस्टिक फ्लाइट के मुकाबले कई ज्यादा बड़ी होती है. इस वजह से रनवे पर उतरने में अक्सर उन्हें मुश्किल होती है. इस हाईटेक एटीसी से इंटरनेशनल फ्लाइट को लैंडिंग करने में आसानी होगी.