रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिले में गुरुवार की शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद बारिश नहीं हुई है. राजधानी में शुक्रवार की सुबह से शाम तक उमस भरी गर्मी महसूस की गई. जुलाई के आखिरी सप्ताह में 4 दिनों तक रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे हिस्सों में झमाझम और भारी बारिश हुई थी. जिसके कारण कुछ जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति भी निर्मित हो गई थी. लेकिन अगस्त की शुरुआत होती ही फिर से एक बार बारिश थम सी गई है. वैसे भी सावन का महीना 22 अगस्त तक रहेगा. शनिवार को राजधानी में बादल (rain in raipur) छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 1 जून से 6 अगस्त तक प्रदेश में सबसे कम बारिश बालोद जिले में हुई है और सबसे ज्यादा बारिश कोरबा जिले में रिकॉर्ड की गई.
बिलासपुर में लापरवाही का नतीजा: तालाब का मेढ़ टूटने से गांव में आई बाढ़
मौसम विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र मध्य मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर विस्तारित है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर निम्न दाब के केंद्र सीधी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और उसके आसपास स्थित है. जो 5.8 किलोमीटर तक विस्तारित है.
1 जून से 6 अगस्त तक 2021 तक के बारिश के आंकड़े
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 6 अगस्त तक सरगुजा में 496.3 मिमी, सूरजपुर में 705.9 मिमी, बलरामपुर में 661.3 मिमी, जशपुर में 621.7 मिमी, कोरिया में 594.6 मिमी, रायपुर में 518.2 मिमी, बलौदाबाजार में 623.1 मिमी, गरियाबंद में 516 मिमी, महासमुंद में 506.8 मिमी, धमतरी में 499.9 मिमी, बिलासपुर में 655.6 मिमी, मुंगेली में 611.2 मिमी, रायगढ़ में 531.2 मिमी, जांजगीर चांपा में 636 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 663.1 मिमी, दुर्ग में 524 मिमी, कबीरधाम में 496.9 मिमी, राजनांदगांव में 449.8 मिमी, बेमेतरा में 720.6 मिमी, बस्तर में 478.4 मिमी, कोंडागांव में 571.6 मिमी, कांकेर में 499.2 मिमी, नारायणपुर में 701.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 536.2 मिमी, सुकमा में 893.3 और बीजापुर में 647.1 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई.