रायपुरः राजधानी में आयकर विभाग ने दबिश दिया है. पंडरी स्थित जरी सिल्क (इंडिया) प्रा.लि में आई.टी की टीम ने दबिश दी है. आई.टी टीम (IT team) के आधे दर्जन से भी अधिक अधिकारी अचानक धमक पड़े और उन्होंने अभिलेखों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. शो-रूम के स्टॉक चैक समेत कंप्यूटर सिस्टम (computer system) की जांच की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में चिटफंड में डूबे पैसों की वापसी शुरू, जानिए कितने खुश हैं निवेशक
संचालक पर टैक्स चोरी की आशंका
पंडरी के महालक्ष्मी मार्केट के जरी सिल्क शो-रूम में मंगलवार की यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. अधिकारियों ने मार्केट को एक तरह से लॉक कर दिया और बाहर-अंदर का आवागमन भी बंद कर दिया. कंपनी के मैनेजर समेत अन्य स्टॉफ अंदर मौजूद हैं. विभाग को संचालक (director) द्वारा टैक्स चोरी की आशंका है. बताया जा रहा है कि संचालक जयपुर में रहता है और यहां 2 मैनेजर पूरा काम संभालते हैं.