रायपुर: उत्तर प्रदेश में अलग-अलग चरणों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा जमकर की जा रही है. शुक्रवार को अमेठी में राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ मॉडल की जमकर तारीफ की.
भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के भाषण को किया ट्वीट ( Bhupesh Baghel tweets Rahul Gandhi speech)
भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के भाषण को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि' हौसला बढ़ता है जब आप जनता के सपनों को और अपने नेता के संकल्पों को एक साथ पूरा करें… आज राहुल जी ने अमेठी में छत्तीसगढ़ की जनता की सरकार की सराहना की है'.
-
हौसला बढ़ता है जब आप जनता के सपनों को और अपने नेता के संकल्पों को एक साथ पूरा करें…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज राहुल जी ने अमेठी में छत्तीसगढ़ की जनता की सरकार की सराहना की है। pic.twitter.com/T5D7P2d2JT
">हौसला बढ़ता है जब आप जनता के सपनों को और अपने नेता के संकल्पों को एक साथ पूरा करें…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 25, 2022
आज राहुल जी ने अमेठी में छत्तीसगढ़ की जनता की सरकार की सराहना की है। pic.twitter.com/T5D7P2d2JTहौसला बढ़ता है जब आप जनता के सपनों को और अपने नेता के संकल्पों को एक साथ पूरा करें…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 25, 2022
आज राहुल जी ने अमेठी में छत्तीसगढ़ की जनता की सरकार की सराहना की है। pic.twitter.com/T5D7P2d2JT
सिंहदेव के एंटी इनकंबेंसी वाले बयान पर बोले मंत्री रविंद्र चौबे, कहा- नहीं है कोई मंत्री नाराज
अमेठी में राहुल ने की छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा (Rahul Gandhi praised Chhattisgarh model )
अमेठी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि 'जिस तरह से छत्तीसगढ़ में काम हो रहे हैं. अगर हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में आती है तो यहां भी किसानों के लिए पूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी. किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. किसान अपने गांव में ही अपने पैदा किए उत्पादों को आसानी से बेच पाएंगे. गांव में ही प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे जिसका फायदा गांव वालों को मिलेगा.