रायपुर : राहुल देव शर्मा विधानसभा थाना क्षेत्र के नए CSP होंगे. नया संभाग बनने के बाद यह पहली पदस्थापना होगी. नए संभाग में थाना विधानसभा, खरोरा और खम्हारडीह थाने रहेंगे. सोमवार देर रात SSP अजय यादव ने आदेश जारी करते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है.
राहुल देव शर्मा 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. इससे पहले वे नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा में पदस्थ थे. अब नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) विधानसभा के तौर पर उनकी पदस्थापना की गई है.
![Rahul Dev Sharma will be the CSP of raipur vidhansabha thana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-csp-rahul-7203514_18052021100710_1805f_1621312630_125.jpg)
पिछले सप्ताह भी हुआ था प्रशासनिक फेरबदल
शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 IAS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव का आदेश जारी किया. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला को दी गई. एसीएस रेणु जी पिल्ले को पंचायत विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही उन्हें महानिदेशक ग्रामीण विकास संस्थान व विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. आर प्रसन्ना को विकास आयुक्त व महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. अब आलोक शुक्ला शिक्षा विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.