ETV Bharat / city

मजदूर की मौत पर हंगामा, शव फैक्ट्री के बाहर रखकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - Worker dies in urla factory

रायपुक के धरसीवां में जैनम फेरो एलायस फैक्ट्री में पांच दिन पहले गैस पाइप फट जाने से 2 मजदूर झुलस गए थे, इलाज के दौरान रविवार को एक मजदूर ने दम तोड़ दिया. मुआवजे की मांग को लेकर मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया.

protest in Urla Raipur factory after laborer death
जैनम फेरो एलायस फैक्ट्री
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 12:38 PM IST

धरसीवां/रायपुर: उरला की जैनम फेरो एलायस फैक्ट्री में पांच दिन पहले एक हादसा हो गया था. इस हादसे में 2 मजदूर गंभीर रूप से झूलस गए थे, इनमें से एक मजदूर की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

मजदूर की मौत से आक्रोशित श्रमिकों ने रविवार की शाम कंपनी के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही उरला सीएसपी सहित आसपास के थाना क्षेत्रों का बल मौके पर पहुंच गया. प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

protest in Urla Raipur factory after laborer death
मजदूर का शव

पढ़ें- राजनांदगांव: पीटीएस में पदस्थ आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

घटना 15 दिसंबर की थी जब गैस पाइप फटने से कंपनी में काम कर रहे दो श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे. उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम रायपुर के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह शुभम बरेठ नाम के श्रमिक की मौत हो गई.

बीस लाख मुआवजा की मांग

रविवार की शाम मुक्तांजली में मृतक का शव फैक्ट्री के सामने ले जाकर श्रमिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. मृतक के परिजन कंपनी से बीस लाख मुआवजे की मांग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका समर्थन करते हुए कंपनी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन में उनका साथ दिया.

सीएसपी और आसपास के थानों के टीआई मौजूद

श्रमिकों के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही सीएसपी उरला के अक्षय कुमार, टीआई उरला अमित तिवारी, टीआई धरसीवां नरेंद्र बंछोड़ सहित आसपास के थानों के बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और मृतक के परिजनों से चर्चा कर प्रबन्धन से चर्चा की, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.

धरसीवां/रायपुर: उरला की जैनम फेरो एलायस फैक्ट्री में पांच दिन पहले एक हादसा हो गया था. इस हादसे में 2 मजदूर गंभीर रूप से झूलस गए थे, इनमें से एक मजदूर की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

मजदूर की मौत से आक्रोशित श्रमिकों ने रविवार की शाम कंपनी के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही उरला सीएसपी सहित आसपास के थाना क्षेत्रों का बल मौके पर पहुंच गया. प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

protest in Urla Raipur factory after laborer death
मजदूर का शव

पढ़ें- राजनांदगांव: पीटीएस में पदस्थ आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

घटना 15 दिसंबर की थी जब गैस पाइप फटने से कंपनी में काम कर रहे दो श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे. उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम रायपुर के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह शुभम बरेठ नाम के श्रमिक की मौत हो गई.

बीस लाख मुआवजा की मांग

रविवार की शाम मुक्तांजली में मृतक का शव फैक्ट्री के सामने ले जाकर श्रमिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. मृतक के परिजन कंपनी से बीस लाख मुआवजे की मांग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका समर्थन करते हुए कंपनी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन में उनका साथ दिया.

सीएसपी और आसपास के थानों के टीआई मौजूद

श्रमिकों के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही सीएसपी उरला के अक्षय कुमार, टीआई उरला अमित तिवारी, टीआई धरसीवां नरेंद्र बंछोड़ सहित आसपास के थानों के बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और मृतक के परिजनों से चर्चा कर प्रबन्धन से चर्चा की, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.