रायपुर: भाजपा सांसद सरोज पांडे ने हाल ही में खराब सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में खराब सड़क को लेकर राजनीति गरमा (Politics heats up in Chhattisgarh due to bad roads) गई है. आनन फानन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सहित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गये. कांग्रेस ने इन खराब सड़कों के लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है. Raipur latest news
खराब सड़कों को लेकर आंदोलन की सरोज पांडे ने दी चेतावनी: जारी वीडियो में सरोज पांडे बता रही हैं कि "अकलतरा से कोरबा जाने वाले रोड बेहद खराब हैं. यहां पता नहीं चल रहा है कि सड़क गड्ढे में है या फिर गड्ढे में सड़क है." उन्होंने आगे पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान को याद दिलाते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ की सड़कें अच्छी है और सरकार के पास बहुत पैसे हैं." उन्होंने कहा कि "एक बार पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस सड़क में आकर देखें और जनता की परेशानियों को समझें. सरोज पांडे ने यह भी कहा कि बहुत जल्द खराब सड़कों को लेकर बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी आंदोलन करेगी और आगे की रणनीति भी बनाएगी.
"खराब सड़कों से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार उजागर": सरोज पांडे द्वारा जारी वीडियो को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. उन खराब सड़कों के लिए कांग्रेस ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के नेता खराब सड़कों को ले कर जो पोस्ट कर रहे हैं, वह रमन सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे है. एक सड़क की आयु 12 से 15 साल होती है. भाजपाई जिन सड़कों की बात कर रहे, वह 2017-18 के चुनावी वर्ष में रमन सरकार ने बनाया था. जिसमें भ्रष्टाचार की कालिख ज्यादा और डामर कम थी. जिससे चार साल में ही सड़कें कंडम हो गयी हैं.
कांग्रेस के आरोपों पर डॉ रमन का पलटवार: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "प्रदेश में आज सारे काम ठप हो चुके हैं. पूरे छत्तीसगढ़ के सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. आज प्रदेश में इन खराब सड़कों को लेकर लबरा के डबरा नारा चल रहा है. आलम यह है कि नया सड़क बनाना तो दूर पुरानी सड़कों को भी यह लोग रिपेयर नहीं कर पा रहे हैं. उसके लिए इनके पास पैसा नहीं है. 4 साल में सड़क जर्जर स्थिति में पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ की दुर्दशा के लिए यदि कोई जिम्मेदार है, तो वो भूपेश सरकार है."