ETV Bharat / city

रायपुर में झांकी के दौरान बजाया तेज म्यूजिक, धूमाल बैंड वालों पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 6:52 PM IST

रायपुर में झांकी के दौरान नियमों को तोड़कर तेज आवाज में धूमाल बैंड बजाने वाले संचालकों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई Raipur police take action on Dhumaal bands करेगी. पुलिस ने झांकी से पहले धूमाल बैंड वालों की मीटिंग ली Raipur dhumaal band party थी. लेकिन मीटिंग के बाद भी झांकी में तेज आवाज में धूमाल बैंड बजे.

रायपुर में झांकी के दौरान बजाया तेज म्यूजिक, धूमाल बैंड वालों पर होगी कार्रवाई
रायपुर में झांकी के दौरान बजाया तेज म्यूजिक, धूमाल बैंड वालों पर होगी कार्रवाई

रायपुर : राजधानी में गणेश प्रतिमा विसर्जन की आड़ में तेज आवाज में डीजे धुमाल बजाते हुए कोलाहल अधिनियम का जमकर उल्लंघन किया Raipur police take action on Dhumaal bands गया. पुलिस अब ऐसे डीजे धुमाल वालों के खिलाफ शिकंजा कसने जा रही है. पुलिस ने तेज आवाज में डीजे और धुमाल बजाने वाले संचालकों का रिकॉर्ड तैयार करने जा रही है. इसके बाद ऐसे संचालकों को न सिर्फ नोटिस जारी किया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ उपयुक्त धाराओं में एफआईआर दर्ज करेगी.



विसर्जन से पहले बैठक लेकर दी थी चेतावनी : रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने विसर्जन के पहले ही डीजे और धुमाल संचालकों की बैठक ली थी. बैठक 30 अगस्त को कालीबाड़ी स्थित यातायात थाने में हुई थी. जिसमें चेतावनी दी थी कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए डीजे बजाया जाए. इसके बावजूद संचालकों ने निर्धारित डिसिबल से ढाई से तीन गुना ज्यादा आवाज में डीजे और धुमाल बजाने का काम किया loud music during tableau in raipur है.

हंगामा होने के थे आसार : पुलिस अफसरों के मुताबिक जब झांकी निकाली गई थी. तब तय मानक से ज्यादा आवाज में डीजे धुमाल बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर गणेश उत्सव समिति से जुड़े लोग डीजे धुमाल संचालक हंगामा करते. इस वजह से उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई. भविष्य में इस तरह की मनमानी पर रोक लगाने डीजे और धुमाल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें -रायपुर के स्कूल में छेड़खानी का मामला, प्राचार्य पर लगा आरोप

निकाली गई थी 40 से अधिक झांकियां : रायपुर एएसपी सुखनंदन राठौर Raipur police ने बताया कि ''गणेश प्रतिमा विसर्जन करने 40 से अधिक गणेशोत्सव समितियों के सदस्यों ने झांकी का आयोजन किया था. सभी झांकियों में डीजे और धुमाल साथ चल रहे थे. उनमें से ज्यादातर झांसी के डीजे और धुमाल रात के समय तय मानक से कहीं ज्यादा आवाज में तो डिसिबल से अधिक में डीजे और धुमाल बजाते रहे. अफसर की मानें तो ऐसे संचालकों के डीजे का साउंड रिकॉर्ड करने के साथ डिसिबल मीटर से साउंड को मापा गया है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही Raipur dhumaal band party है.''

रायपुर : राजधानी में गणेश प्रतिमा विसर्जन की आड़ में तेज आवाज में डीजे धुमाल बजाते हुए कोलाहल अधिनियम का जमकर उल्लंघन किया Raipur police take action on Dhumaal bands गया. पुलिस अब ऐसे डीजे धुमाल वालों के खिलाफ शिकंजा कसने जा रही है. पुलिस ने तेज आवाज में डीजे और धुमाल बजाने वाले संचालकों का रिकॉर्ड तैयार करने जा रही है. इसके बाद ऐसे संचालकों को न सिर्फ नोटिस जारी किया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ उपयुक्त धाराओं में एफआईआर दर्ज करेगी.



विसर्जन से पहले बैठक लेकर दी थी चेतावनी : रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने विसर्जन के पहले ही डीजे और धुमाल संचालकों की बैठक ली थी. बैठक 30 अगस्त को कालीबाड़ी स्थित यातायात थाने में हुई थी. जिसमें चेतावनी दी थी कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए डीजे बजाया जाए. इसके बावजूद संचालकों ने निर्धारित डिसिबल से ढाई से तीन गुना ज्यादा आवाज में डीजे और धुमाल बजाने का काम किया loud music during tableau in raipur है.

हंगामा होने के थे आसार : पुलिस अफसरों के मुताबिक जब झांकी निकाली गई थी. तब तय मानक से ज्यादा आवाज में डीजे धुमाल बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर गणेश उत्सव समिति से जुड़े लोग डीजे धुमाल संचालक हंगामा करते. इस वजह से उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई. भविष्य में इस तरह की मनमानी पर रोक लगाने डीजे और धुमाल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें -रायपुर के स्कूल में छेड़खानी का मामला, प्राचार्य पर लगा आरोप

निकाली गई थी 40 से अधिक झांकियां : रायपुर एएसपी सुखनंदन राठौर Raipur police ने बताया कि ''गणेश प्रतिमा विसर्जन करने 40 से अधिक गणेशोत्सव समितियों के सदस्यों ने झांकी का आयोजन किया था. सभी झांकियों में डीजे और धुमाल साथ चल रहे थे. उनमें से ज्यादातर झांसी के डीजे और धुमाल रात के समय तय मानक से कहीं ज्यादा आवाज में तो डिसिबल से अधिक में डीजे और धुमाल बजाते रहे. अफसर की मानें तो ऐसे संचालकों के डीजे का साउंड रिकॉर्ड करने के साथ डिसिबल मीटर से साउंड को मापा गया है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही Raipur dhumaal band party है.''

Last Updated : Sep 19, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.